मनियारी में जमीन कब्जा करने को लेकर भीम आर्मी के पूर्व नेता पर फायरिग

मनियारी थाना क्षेत्र के माधोपुर सुस्ता गांव में जमीन पर कब्जा करने का विरोध करने पर बुधवार को जमकर फायरिग की गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 01:20 AM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 01:20 AM (IST)
मनियारी में जमीन कब्जा करने को लेकर भीम आर्मी के पूर्व नेता पर  फायरिग
मनियारी में जमीन कब्जा करने को लेकर भीम आर्मी के पूर्व नेता पर फायरिग

मुजफ्फरपुर : मनियारी थाना क्षेत्र के माधोपुर सुस्ता गांव में जमीन पर कब्जा करने का विरोध करने पर बुधवार को जमकर फायरिग की गई। फायरिग में भीम आर्मी के पूर्व प्रदेश महासचिव मनोज पासवान बाल-बाल बचे। उन्होंने घटना की सूचना मनियारी थाना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से आधा दर्जन बाइक जब्त कर थाने लाई। मनोज पासवान ने सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाने में आवेदन दिया है। इसमें जमीन मालकिन मालती देवी के पुत्र रंजन कुमार, विंकू कुमार साह, लल्लू साह, सुमेरा गांव का ऋषि कुमार, विशुनपुर गिद्धा गांव के अजीत कुमार, माधोपुर सुस्ता गांव के अरविंद कुमार व मझौली धर्मदास गांव के अर्जुन राय व 10-12 अज्ञात को आरोपित बनाया है।

यह हुई घटना : मनोज पासवान ने पुलिस को बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले घर के समीप वाला लीची बगीचे की 15 डिसमिल जमीन तुर्की ओपी के सुमेरा अफजलपुर गांव की मालती देवी व उसके पुत्रों से 52 लाख रुपये में सौदा तय किया था। इसके बदले 13 लाख रुपये मालती देवी के पुत्र के बैंक खाते में ट्रांसफर किया। 23 लाख रुपये मालती देवी को कई किश्तों में नकद भी दिया था। पूरी राशि देने के बाद 20 दिसंबर को जमीन रजिस्ट्री का एग्रीमेंट किया गया था। इस बीच उक्त जमीन उसके दखल-कब्जे में था। बुधवार को 10 बजे उक्त जमीन में लगे लीची के पेड़ को काटने की सूचना मिली। जब वे पहुंचे तो वहां रंजन कुमार, विंकू कुमार साह व लल्लू सहित अन्य आरोपित वहां लीची को पेड़ कटवा रहे थे। उन्होंने जब लीची का पेड़ काटने से मना किया तो उन्हें जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए मारपीट करने लगे। आरोपितों ने कहा कि उसे जमीन रजिस्ट्री नहीं की जाएगी। उसका रुपया हजम हो गया। उसके साथ मारपीट होते देख जब ग्रामीण जुटे तो सभी आरोपित अवैध हथियार से फायरिग करते अपनी बाइक छोड़कर भाग चले। मनियारी थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि घटनास्थल से कुछ बाइक थाने लाई गई है। बाइक का सत्यापन व उसके मालिक की पहचान की जा रही है। भूमि विवाद यह घटना हुई है। हालाकि घटनास्थल से एक भी खोखा बरामद नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने भी फायरिग से इनकार किया है। मनोज पासवान के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।

chat bot
आपका साथी