शिक्षकों ने बोरी बेचने के आदेश की जलाई प्रतियां

मध्याह्न भोजन योजना के विशेष सचिव द्वारा बोरी बेचने का आदेश वापस नहीं लेने से शिक्षकों में आक्रोश है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Aug 2021 01:47 AM (IST) Updated:Wed, 11 Aug 2021 01:47 AM (IST)
शिक्षकों ने बोरी बेचने के आदेश की जलाई प्रतियां
शिक्षकों ने बोरी बेचने के आदेश की जलाई प्रतियां

मुजफ्फरपुर : मध्याह्न भोजन योजना के विशेष सचिव द्वारा बोरी बेचने का आदेश वापस नहीं लेने से शिक्षकों में आक्रोश है। मंगलवार को सदर अस्पताल रोड स्थित संघ भवन परिसर में शिक्षकों ने बोरी बेचने के आदेश की प्रतियां जलाईं। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों ने एकजुटता दिखाई। संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव ने कहा कि एमडीएम के विशेष सचिव ने तुगलकी फरमान वापस नहीं लिया तो पूरे राज्य में शिक्षक आंदोलन करेंगे। इसकी सारी जिम्मेवारी सरकार पर होगी। उन्होंने कटिहार के शिक्षक मो. तमीजुद्दीन का निलंबन शीघ्र वापस लेने की मांग की। कार्यक्रम में श्रीकांत राय, राजेश कुमार राय, मनोज कुमार यादव, पंकज कुमार यादव, रमेश कुमार, सैयद अली इमाम, प्रियदर्शी कुमार, ददन कुमार, राकेश कुमार, मुकेश कुमार, सत्येंद्र नारायण सिंह, सुबोध राय, रामकैलाश साह, विनोद राय, नागेंद्र सहनी, रंजीत रंजन, संजय कुमार, नवीन कुमार यादव, दिनेश कुमार रजक, शंकर राय, अजीत कुमार आदि शामिल थे।

सूबे के विकास का संकल्पित है राज्य सरकार

मोतीपुर में जदयू प्रखंड कार्यकारिणी सदस्यों, बूथ और पंचायत अध्यक्षों की बैठक पार्टी कार्यालय में हुई। संबोधित करते हुए अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष कारी साहू ने कहा कि सरकार बिहार के विकास के प्रति संकल्पित है। जिला उपाध्यक्ष सह बरूराज विधानसभा के प्रभारी मुखिया रामेश्वर प्रसाद सिंह कुशवाहा ने कहा कि मोतीपुर में पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष विनय कुमार पटेल द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल संचालन हेतु जनता दरबार लगाया जा रहा है। कार्यक्रम से लोगों में सरकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के प्रति सजगता बढ़ रही है। उन्होंने पार्टी को मजबूत करने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करने की अपील कार्यकर्ताओं से की। बैठक में नरियार पंचायत के मुखिया के पिता रुपनाथ दुबे के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धाजलि दी गई। अध्यक्षता व संचालन प्रखंड अध्यक्ष विनय कुमार पटेल ने किया। बैठक में मोहन केसरी, रवि चौधरी, मोतीलाल साहनी, रणजीत कुमार गुप्ता, शशि कुमार गुप्ता, मनीष कुमार सिंह, विनोद कुमार पटेल, राहुल पाडेय, सुबानंद यादव, बबलू कुमार पटेल, ओमप्रकाश चौधरी, मुन्ना कुमार गुप्ता, रंजन सरोज आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी