मुजफ्फरपुर के सूतापट्टी में कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग

बंद दुकान में शार्ट-सर्किट से लगी आग। फायर ब्रिगेड की 14 गाडिय़ों ने आग पर पाया काबू।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 07:30 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 07:30 PM (IST)
मुजफ्फरपुर के सूतापट्टी में कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग
मुजफ्फरपुर के सूतापट्टी में कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग

मुजफ्फरपुर (जेएनएन)। नगर थाना क्षेत्र के सूतापट्टी में प्रथम तल पर स्थित कपड़े की एक दुकान में आग लग गई। आग की लपेटें काफी तेज होने के कारण स्थानीय लोगों में अफरातफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड व नगर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाने के लिए 14 फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां लगीं। इसके बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया।

लाखों का नुकसान

घटना में लाखों का नुकसान होने की बात बताई गई है। संचालक निरंजन प्रसाद केडिया की मानें तो एक करोड़ से अधिक का नुकसान है। आग का कारण शार्ट सर्किट बताया गया है। बताया गया है कि बुधवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे बंद दुकान में आग लगी। प्रथम तल के ऊपर दूसरी मंजिल पर व्यवसायी का आवास है। सभी लोग घर से नीचे आ गए। देखते ही देखते पूरा सूतापट्टी में अफरातफरी मच गई। वार्ड पार्षद संजय केजरीवाल समेत अन्य स्थानीय लोग भी वहां पहुंचे और आग बुझाने में लग गए। बता दें कि गत वर्ष होली के समय में भी इनकी दुकान में आग लग गई थी, जिसमें काफी का नुकसान हुआ था।  

chat bot
आपका साथी