Muzaffarpur News: विद्युत तार के संपर्क में आने पर पिकअप में लगी आग, जिंदा जला चालक

मुजफ्फरपुर के सदर थाना के गोबरसही-डुमरी रोड में 11 हजार केवीए तार की चपेट में आने से पिकअप में लगी आग। समस्तीपुर के मोहिउद्दीननगर थाना के भदई गांव का था चालक ड्राइविंग सीट पर फंसे जाने से नहीं निकल सका बाहर।

By Murari KumarEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 09:56 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 09:56 PM (IST)
Muzaffarpur News: विद्युत तार के संपर्क में आने पर पिकअप में लगी आग, जिंदा जला चालक
(प्रतीकात्मक तस्वीर) 11 हजार केवीए तार की चपेट में आने से पिकअप में लगी आग

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। सदर थाना के गोबरसही-डुमरी रोड में विद्युत प्रवाहित 11 हजार केवीए तार की चपेट में आने से पिकअप में आग लग जाने से चालक जिंदा जल गया। चालक की पहचान समस्तीपुर के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के भदई निवासी रामकिशोर चौधरी के पुत्र कृष्णा कुमार (30) के रूप में हुई है। हादसे के समय वह ड्राइविंग सीट में फंस जाने से बाहर नहीं निकल सका।  पिकअप में आग लगने से वहां भारी अफरातफरी मच गई। सूचना पर सदर थाना की पुलिस और फायर ब्रिगेड का दस्ता पहुंचा और आग पर काबू पाया। चालक के शव को बाहर निकाला गया। सूचना मिलने पर चालक के स्वजन भी वहां पहुंचे। 

यह हुई घटना

कृष्णा गुरुवार की शाम में आरा मशीन के लिए लकड़ी लेकर डुमरी स्थित किराए के मकान से निकला था। पिकअप के ऊपर लोहे का एक एंगल था। डुमरी रोड में लोहे का एंगल सड़क के ऊपर से गुजर रही बिजली तार के संपर्क में आ गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को सूचना देकर लाइन कटवाया और आग बुझाने में जुट गए।  सदर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह निराला ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा जा रहा है।

 अग्निशमन पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि घटना की सूचना उन्हें चार बजकर 52 मिनट पर मिली। इसके दो मिनट बाद ही अग्निशमन दस्ते को भेजा गया। दस्ते ने आग पर काबू पाया। इधर, अरबन-दो के कनीय विद्युत अभियंता ऋषभ नारायण ने कहा कि बिजली विभाग की कोई गलती नहीं है। पिकअप वैन काफी हाइट करके लोहे का ग्रिल लेकर जा रहा था। इस दौरान करंट की चपेट में आ गया।

chat bot
आपका साथी