अनियमितता के आरोप में शिवदासपुर के मुखिया पति पर प्राथमिकी

कटरा प्रखंड की शिवदासपुर पंचायत के मुखिया पति नूनू चौधरी के खिलाफ घूसखोरी व अनियमितता के आरोप में कटरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 04:25 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 04:25 AM (IST)
अनियमितता के आरोप में शिवदासपुर के मुखिया पति पर प्राथमिकी
अनियमितता के आरोप में शिवदासपुर के मुखिया पति पर प्राथमिकी

मुजफ्फरपुर: कटरा प्रखंड की शिवदासपुर पंचायत के मुखिया पति नूनू चौधरी के खिलाफ घूसखोरी व अनियमितता के आरोप में कटरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी वरीय अधिकारी के निर्देश पर बीडीओ ने कराई है। शिवदासपुर पंचायत की मुखिया ममता देवी हैं जिनका काम पति नूनू चौधरी देखते हैं। ग्रामीण मो. नौशाद ने डीडीसी को दिए आवेदन में मुखिया पति पर आरोप लगाया कि उन्होंने रिश्वत लेकर पक्का मकान वाले लाभार्थी को आवास योजना का लाभ दिया। ऐसे लाभार्थी में श्याम चौधरी, मो. शाहवाव तथा मो. गुड्डू शामिल हैं। लाभुक नसरीन खातून का आरोप है कि आवास योजना की पहली किस्त के भुगतान में मुखिया पति ने 10 हजार तथा दूसरी किस्त के भुगतान के समय दो हजार रुपये बैंक में ही ले लिया। वहीं, लाभुक नसीमा खातून का आरोप है कि दो किस्त के भुगतान में 5-5 तथा तीसरी किस्त में 8 हजार रुपये मुखिया पति ने वसूल किया। दूसरी लाभुक रवीना खातून का भी ऐसा ही आरोप है। लाभुक सुगौली का आरोप है कि 80 हजार के भुगतान में 10 हजार रुपये मुखिया पति ने ले लिया। डीडीसी ने इन आरोपों की जांच कराई तो सही पाया। पीड़ितों का यह भी आरोप है कि इस मामले की शिकायत बीडीओ से की गई थी, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। डीडीसी ने बीडीओ को जांच प्रतिवेदन के आलोक में अविलंब मुखिया पति पर प्राथमिकी कराने का निर्देश दिया। इसके बाद बीडीओ ने मुखिया पति नूनू चौधरी के खिलाफ कटरा थाने में कांड सं 144/2021 दर्ज कराया। पुलिस ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी