संक्रमण से बचाव को स्वतंत्रता दिवस पर सेनानियों को नहीं किया जाएगा सम्मानित

सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी नहीं होगा आयोजन। कार्यक्रम के दौरान निर्धारित मापदंडों का सभी को करना होगा अनुपालन।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 10:01 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 10:01 PM (IST)
संक्रमण से बचाव को स्वतंत्रता दिवस पर सेनानियों को नहीं किया जाएगा सम्मानित
संक्रमण से बचाव को स्वतंत्रता दिवस पर सेनानियों को नहीं किया जाएगा सम्मानित

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। कोरोना संक्रमण से इस बार स्वतंत्रता दिवस सादे समारोह के साथ मनाया जाएगा। न कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा और न ही झांकी निकलेगी। मुख्यालय की तरफ से सभी डीएम, एसएसपी को इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं। बताया गया है कि संक्रमण से बचाव को इस बार स्वतंत्रता सेनानियों को भी आमंत्रित नहीं किया जाएगा। इससे उन्हें सम्मानित भी नहीं किया जा सकेगा।

निर्धारित मापदंडों का पालन होगा

स्वतंत्रता दिवस से संबंधित मुख्य समारोह पंडित जवाहरलाल स्टेडियम सिकंदरपुर में होगा। इसमें आम जनता को भी आमंत्रित नहीं किया जाएगा। इस दौरान संक्रमण से बचाव के लिए निर्धारित मापदंडों के तहत मास्क का इस्तेमाल और शारीरिक दूरी का पालन किया जाएगा। जगह-जगह सैनिटाइजर की व्यवस्था होगी। पूर्व की भांति इस बार भी वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त परेड की व्यवस्था कमांडेंट बीएमपी और गृह रक्षा वाहिनी के पदाधिकारियों के सहयोग से की जाएगी। संयुक्त परेड का पूर्वाभ्यास 8 से 12 अगस्त तक होगा। वहीं, फाइनल पूर्वाभ्यास 13 अगस्त को होगा। मुख्य समारोह स्थल पर विधि व्यवस्था के लिए दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अपने स्तर से करेंगे। 

chat bot
आपका साथी