Muzaffarpur News: सिवाईपट्टी में बाइक की ठोकर से पिता की मौत, पुत्री जख्मी

Muzaffarpur Road Accident News सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के बनघारा में बाइक की ठोकर से पिता की मौत हो गई जबकि पुत्री जख्मी हो गई। बताया गया कि बनघारा निवासी 65 वर्षीय कृष्णा पासवान अपनी 30 वर्षीय पुत्री फूलकुमारी देवी के साथ मजदूरी कर घर लौट रहे थे।

By Murari KumarEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 07:58 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 07:58 PM (IST)
Muzaffarpur News: सिवाईपट्टी में बाइक की ठोकर से पिता की मौत, पुत्री जख्मी
सिवाईपट्टी में बाइक की ठोकर से पिता की मौत।

मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के बनघारा में बाइक की ठोकर से पिता की मौत हो गई, जबकि पुत्री जख्मी हो गई। घटना सोमवार देर शाम की बताई गई है। बताया गया कि बनघारा निवासी 65 वर्षीय कृष्णा पासवान अपनी 30 वर्षीय पुत्री फूलकुमारी देवी के साथ मजदूरी कर घर लौट रहे थे। इसी बीच बनघारा बाजार पर तेज रफ्तार में बाइक सवार ने उन्हें ठोकर मार दी जिसमें दोनों जख्मी हो गए। लोगों की मदद से आनन-फानन में निजी हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया। वहां स्थिति गंभीर देख एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। वहां ले जाने के दौरान रास्ते में ही कृष्णा पासवान ने दम तोड़ दिया। मंगलवार को पोस्टमार्टम से शव आने के बाद लोगों ने शव के साथ मुआवजे के लिए बनघारा चौक को करीब चार घंटे तक जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस को जाम हटाने के प्रयास के दौरान लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि लोगों ने पुलिस के साथ धक्का मुककी भी की। मुखिया चंदेश्वर प्रसाद ने ने बताया कृष्णा पासवान के ब्रेन में गहरी चोट लगने से नस फट गया था जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पुत्री का इलाज अभी चल रहा है। मुखिया ने बताया कि थानाध्यक्ष के आश्वासन पर लोगों ने जाम हटाया। थानाध्यक्ष कुमार संतोष रजक ने बताया कि बाइक जब्त कर ली गई है। हालांकि मौके से चालक फरार हो गया। जाम हटाने के दौरान पुलिस से धक्का-मुक्की की बात गलत है।

chat bot
आपका साथी