सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार

यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए रेलवे ने सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Feb 2021 05:33 AM (IST) Updated:Mon, 01 Feb 2021 05:33 AM (IST)
सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में  विस्तार
सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार

मुजफ्फरपुर। यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए रेलवे ने सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार किया है। गांधीधाम से भागलपुर वाया मुजफ्फरपुर, नरकटियागंज, सीतामढ़ी से कोलकाता एवं कोलकाता से उदयपुर के बीच सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है। पूर्व- मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार सहरसा-बांद्रा साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन को 27 अप्रैल तक विस्तार दिया गया है। वहीं बांद्रा टर्मिनल-सहरसा स्पेशल 25 अप्रैल तक बांद्रा टर्मिनल से सहरसा के लिए प्रत्येक रविवार को खुलेगी। सहरसा-बांद्रा स्पेशल 27 अप्रैल तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। 03165 सीतामढ़ी-कोलकाता-सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेन छह फरवरी से अगली सूचना आने तक चलेगी। वहीं 03166 कोलकाता-सीतामढ़ी सात फरवरी से अगली सूचना आने तक चलाई जाएगी।

गांधीधाम-भागलपुर ट्रेन तीन मई तक चलेगी। 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल एक्सप्रेस 30 अप्रैल तक गांधी धाम से प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल एक्सप्रेस तीन मई से प्रत्येक सोमवार को चलेगी।

कोहरे के कारण एक जोड़ी स्पेशल ट्रेनें रद, कई के परिचालन में कमी : कोहरे के कारण यात्री सुरक्षा के मद्देनजर 28 फरवरी तक एक जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद रहेगा। तथा अन्य स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी की गई है। 03257 दानापुर-आनंदविहार स्पेशल ट्रेन एक फरवरी से 29 तक तथा 03258 आनंदविहार-दानापुर स्पेशल ट्रेन दो फरवरी से 1 मार्च तक रद रहेगी।

वहीं 02553 सहरसा-नई दिल्ली मंगलवार, 02561 नई दिल्ली-सहरसा बुधवार, 02561 जयनगर-नई दिल्ली गुरुवार, 02562 नई दिल्ली-जयनगर शुक्रवार, 05273 रक्सौल-आनंदविहार गुरुवार, 05274 आनंदविहार-रक्सौल शुक्रवार, 02557 मुजफ्फरपुर-आनंदविहार बुधवार, 02558 आनंदविहार-मुजफ्फरपुर गुरुवार प्रारंभिक स्टेशन से रद रहेगी।

chat bot
आपका साथी