समस्तीपुर में एंटीजन टेस्ट का लक्ष्य पूरा नहीं होने पर 20 प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण

पूर्व में सिविल सर्जन द्वारा प्रत्येक दिन प्रत्येक संस्थान को 250 एंटीजन जांच करते हुए निर्देश दिया गया था। परंतु किसी भी स्वास्थ्य संस्थान द्वारा लक्ष्य पूर्ण नहीं किया जा रहा। प्राय यह देखा जाता है कि अधिकांश संस्थान द्वारा 100 से अधिक एंटीजन सैंपल नहीं किया जा रहा है।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 04:09 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 04:09 PM (IST)
समस्तीपुर में एंटीजन टेस्ट का लक्ष्य पूरा नहीं होने पर 20 प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण
कोरोना संक्रमण से बचाव के ल‍िए गाइडलाइन का करें पालन। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

समस्तीपुर, जासं। कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट का लक्ष्य पूरा नहीं करने के मामले में सिविल सर्जन ने 20 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण किया है। इसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पूसा, बिथान, खानपुर, उजियारपुर, मोरवा, रोसड़ा, हसनपुर, दलसिंहसराय, मोहिउद्दीनगर, पटोरी, वारिसनगर, सरायरंजन, कल्याणपुर, समस्तीपुर, ताजपुर, विद्यापतिनगर, सिंघिया, विभूतिपुर, शिवाजीनगर, मोहनपुर शामिल है।

विदित हो कि पूर्व में सिविल सर्जन द्वारा प्रत्येक दिन प्रत्येक संस्थान को 250 एंटीजन जांच करते हुए निर्देश दिया गया था। परंतु किसी भी स्वास्थ्य संस्थान द्वारा लक्ष्य पूर्ण नहीं किया जा रहा है। प्राय: यह देखा जाता है कि अधिकांश संस्थान द्वारा 100 से अधिक एंटीजन सैंपल नहीं किया जा रहा है, जो उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना एवं स्वेच्छाचारिता को दर्शाता है। सीएस ने स्पष्ट किया है कि किस परिस्थिति में आपके द्वारा लक्ष्य की प्राप्ति नहीं की गई है, इस संबंध में स्पष्टीकरण पत्र निर्गत की तिथि से दो दिनों के अंदर स्पष्ट मंतव्य के साथ रिपोर्ट कार्यालय में भेजना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही निर्धारित लक्ष्य को अविलंब पूर्ण करने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करते हुए 250 रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाना सुनिश्चित करेंगे।

एक सप्ताह की रिपोर्ट में मात्र 50 फीसद हुई जांच

विभागीय स्तर पर 8 से 14 मई तक समीक्षा के क्रम में स्पष्ट हुआ कि निर्धारित लक्ष्य का मात्र 50.5 फीसद ही जांच किया गया। सभी स्वास्थ्य संस्थान को प्रत्येक दिन 250-250 लोगों का जांच करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। ऐसे में सात दिनों में प्रत्येक संस्थान को 1750 जांच करना था। इसके आधार पर 35 हजार लोगों की जांच के लक्ष्य के आधार पर 17 हजार 680 का ही सैंपल जांच के लिए लिया गया।

संस्थानवार जांच की संख्या

पूसा में 1627, बिथान में 1269, खानपुर में 1054, उजियारपुर में 965, मोरवा में 958, रोसड़ा में 912, हसनपुर में 905, दलसिंहसराय में 889, मोहिउद्दीनगर में 854, पटोरी में 719, वारिसनगर में 704, सरायरंजन में 702, कल्याणपुर में 700, समस्तीपुर में 651, ताजपुर में 605, विद्यापतिनगर में 602, सिंघिया में 568, विभूतिपुर में 554, शिवाजीनगर में 526, मोहनपुर में 416 लोगों का सैंपल लेकर जांच किया गया।

chat bot
आपका साथी