मुजफ्फरपुर के उत्पाद निरीक्षक अभय सिंह की संदेहास्पद अवस्था में मौत, कारण अभी स्पष्ट नहीं

मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस कराएगी शव का पोस्टमार्टम। प्रथम दृष्टया मौत का कारण बताया जा हार्ट अटैक।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 08:15 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 08:15 PM (IST)
मुजफ्फरपुर के उत्पाद निरीक्षक अभय सिंह की संदेहास्पद अवस्था में मौत, कारण अभी स्पष्ट नहीं
मुजफ्फरपुर के उत्पाद निरीक्षक अभय सिंह की संदेहास्पद अवस्था में मौत, कारण अभी स्पष्ट नहीं

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। उत्पाद निरीक्षक अभय सिंह (50) की संदेहास्पद अवस्था में शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे मौत हो गई। वे पटना के बख्तियारपुर के रहनेवाले थे। एक साल से वे मुजफ्फरपुर में पदस्थापित थे। बताया गया है कि सुबह में टहलने के बाद उन्होंने व्यायाम भी किया। सुबह करीब साढ़े नौ बजे के बाद अचानक उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की। उनका शरीर पूरी तरह पसीने से भीग गया।

निजी अस्पताल ले जाया गया

बैरक के जवानों व अधिकारियों ने उन्हें आननफानन ब्रह्मपुरा स्थित एक निजी अस्पताल में पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत की सूचना मिलते ही एसडीओ पूर्वी डॉ. कुंदन कुमार, उत्पाद अधीक्षक संजय राय व काजीमोहम्मदपुर के थानाध्यक्ष मो.शुजाउद्दीन अस्पताल व उत्पाद विभाग के बैरक पहुंचकर मामले की जानकारी ली। उत्पाद अधीक्षक ने उनके स्वजनों को इसकी सूचना दी है। मजिस्ट्रेट की निगरानी व स्वजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, तभी उनकी मौत के सही कारणों का पता चलेगा।

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह ने कहा कि वे बिल्कुल ठीक थे। अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई थी। उन्हें प्रसाद हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां ब्रॉड डेथ घोषित किया गया। प्रथमदृष्टया हार्ट अटैक है। अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।  

chat bot
आपका साथी