कल से शुरू हो रहीं विवि के दर्जनभर से अधिक वोकेशनल कोर्स की परीक्षाएं, कार्यक्रम जारी

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से दर्जनभर से अधिक वोकेशनल कोर्स की परीक्षाओं की शुरुआत 28 अक्टूबर को एमसीए कोर्स से हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 01:45 AM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 01:45 AM (IST)
कल से शुरू हो रहीं विवि के दर्जनभर से अधिक वोकेशनल कोर्स की परीक्षाएं, कार्यक्रम जारी
कल से शुरू हो रहीं विवि के दर्जनभर से अधिक वोकेशनल कोर्स की परीक्षाएं, कार्यक्रम जारी

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से दर्जनभर से अधिक वोकेशनल कोर्स की परीक्षाओं की शुरुआत 28 अक्टूबर को एमसीए कोर्स से हो रही है। इसके बाद अलग-अलग कोर्स की परीक्षाओं के लिए अलग तिथि जारी की गई है। परीक्षा नियंत्रक डा.संजय कुमार ने कुलपति के आदेश से परीक्षा का कार्यक्रम वेबसाइट पर जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि त्योहार और अन्य अवकाशों को देखते हुए कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। परीक्षाएं 14 दिसंबर तक संचालित होंगी। अधिकतर परीक्षाएं विवि के परीक्षा भवन में ली जाएंगी। वहीं पूर्वी और पश्चिम चंपारण के कुछ कोर्स के विद्यार्थियों की परीक्षाएं वहीं डा.एसपी सिंह बीएड कालेज में संचालित की जाएंगी। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि ला की परीक्षा का शेड्यूल भी शीघ्र जारी किया जाएगा।

------------------------

कोर्स का नाम, परीक्षा शुरू होने की तिथि, केंद्र

1. एमबीए प्रथम सत्र 2020-22, एमबीए तृतीय व प्रथम ओल्ड कोर्स सत्र 2019-21

15 से 28 नवंबर, विवि परीक्षा भवन 2. टीडीसी प्रथम वर्ष वोकेशनल, बीसीए, सीएनडी, इंडस्ट्रियल केमेस्ट्री, आइएमबी, आयोटेक एंड आइएफएएफ 29 नवंबर से पांच दिसंबर, विवि परीक्षा भवन व एसपी सिंह बीएड कालेज मोतिहारी 3. टीडीसी द्वितीय वर्ष वोकेशनल, बीसीए, सीएनडी, इंडस्ट्रियल केमेस्ट्री, आइएमबी, आयोटेक एंड आइएफएएफ

29 नवंबर से पांच दिसंबर, विवि परीक्षा भवन व एसपी सिंह बीएड कालेज मोतिहारी 4. टीडीसी तृतीय वर्ष वोकेशनल, बीसीए, सीएनडी एंड इंडस्ट्रियल केमेस्ट्री के पेपर 5,6,7 व आइएमबी, बायोटेक व आइएफएएफ के पेपर 7,8,9 15 नवंबर से 16 नवंबर, विवि परीक्षा भवन व एसपी सिंह बीएड कालेज मोतिहारी 5. एमसीए प्रथम सत्र 2020-23, द्वितीय सत्र 2020-23, चतुर्थ सत्र 2019-22, पांचवें सत्र 2018-21 और छठे के सत्र 2017-20 व 2018-21 28 अक्टूबर से 11 दिसंबर, विवि परीक्षा भवन 6. पीजीडीसीए फाइनल सेमेस्टर

29 अक्टूबर से 23 नवंबर, विवि परीक्षा भवन 7. बैचलर आफ लाइब्रेरी एंड इंफार्मेशन साइंस, सत्र 2020-21 15 से 24 नवंबर, विवि परीक्षा भवन 8. बीसीए, बीबीए प्रथम 2019-23, पांचवें व छठे 2018-21, बीसीए ओल्ड कोर्स, प्रथम व तृतीय सेमेस्टर 29 नवंबर से आठ दिसंबर, विवि परीक्षा भवन, एसपी सिंह बीएड कालेज मोतिहारी 9. बैचलर आफ मास कम्युनिकेशन, प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष 15 नवंबर से 30 नवंबर, विवि परीक्षा भवन 10. सर्टिफिकेट इन लाइब्रेरी एंड इंफार्मेशन साइंस 15 से 17 नवंबर, विवि परीक्षा भवन 11. सर्टिफिकेट इन फूड साइंस एंड क्वालिटी कंट्रोल 15 से 16 नवंबर, विवि परीक्षा भवन 12. हिदी जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन प्रथम सेमेस्टर 2020-21, द्वितीय सेमेस्टर 2019-20 15 से 24 नवंबर, विवि परीक्षा भवन 13. एमएससी फिश एंड फिशरीज पूर्व 2020-22, फाइनल 2019-21 15 नवंबर से दो दिसंबर, विवि परीक्षा भवन 14. फैशन डिजाइनिग पार्ट-1 10 से 12 दिसंबर, विवि परीक्षा भवन 15. पीजी डिप्लोमा इन योगिक स्टडीज प्रथम, द्वितीय सेमेस्टर 15 से 24 नवंबर, विवि परीक्षा भवन

chat bot
आपका साथी