राजभवन भेजा गया विवि का परीक्षा कैलेंडर, सत्र नियमित करने की कवायद Muzaffarpur News

बीआरए बिहार विवि का सत्र नियमित करने की कवायद। दिसंबर तक सभी लंबित परीक्षाएं कराने का लक्ष्य। 28 सितंबर से स्नातक पार्ट थ्री की होगी परीक्षा।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Tue, 17 Sep 2019 01:47 PM (IST) Updated:Tue, 17 Sep 2019 01:47 PM (IST)
राजभवन भेजा गया विवि का परीक्षा कैलेंडर, सत्र नियमित करने की कवायद Muzaffarpur News
राजभवन भेजा गया विवि का परीक्षा कैलेंडर, सत्र नियमित करने की कवायद Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने राजभवन को लंबित व मौजूदा परीक्षा का कैलेंडर भेज दिया है। राजभवन के निर्देश के आलोक में विवि को जून 2020 तक शिक्षा सत्र को नियमित करना है। स्नातक सत्र 2016-19 पार्ट थ्री की परीक्षा 28 सितंबर से होगी। 

ये है कैलेंडर

- स्नातक पार्ट थर्ड सत्र 2016-19 की परीक्षा 28 सितंबर से होगी। रिजल्ट 30 नवंबर तक जारी हो जाएगा।

- स्नातक पार्ट टू सत्र 2017-20 की परीक्षा 15 अक्टूबर से होगी। 30 नवंबर तक रिजल्ट जारी होगा।

- स्नातक पार्ट वन सत्र 2018-21 की परीक्षा 10 नवंबर से होगी। रिजल्ट 30 दिसंबर तक जारी होगा।

- इस प्रकार इसी वर्ष स्नातक की लंबित परीक्षाओं को कराकर रिजल्ट जारी करने की योजना है।

स्नातकोत्तर परीक्षा का रिजल्ट कैलेंडर

पीजी थर्ड सेमेस्टर सत्र 2017-19 की परीक्षा 16 जुलाई को खत्म हो चुकी है। रिजल्ट 15 अक्टूबर तक जारी होगा। पीजी फोर्थ सेमेस्टर सत्र 2017-19 की परीक्षा 5 नवंबर से होगी। रिजल्ट 30 दिसंबर 19 तक जारी होगा। पीजी फस्र्ट सेमेस्टर 2018-20 की परीक्षा 5 नवंबर से होगी। रिजल्ट 30 दिसंबर 19 तक जारी होगा। परीक्षा बोर्ड की बैठक में ये कैलेंडर मंजूर हो गया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार के अनुसार प्रस्तावित कैलेंडर से परीक्षा कराने की तैयारी चल रही है।  

chat bot
आपका साथी