स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा एक से, केंद्रों की सूची जारी

स्नातक सत्र-2019-22 की प्रथम वर्ष की परीक्षा एक अक्टूबर से शुरू होगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 04:32 AM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 04:32 AM (IST)
स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा एक से, केंद्रों की सूची जारी
स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा एक से, केंद्रों की सूची जारी

मुजफ्फरपुर : स्नातक सत्र-2019-22 की प्रथम वर्ष की परीक्षा एक अक्टूबर से शुरू होगी। इसको लेकर विवि की ओर से गुरुवार को केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है। विवि मुख्यालय में 13 केंद्रों पर परीक्षा होगी। वहीं सीतामढ़ी, वैशाली, बेतिया, बगहा व नरकटियागंज में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

परीक्षा नियंत्रक डा.संजय कुमार ने बताया कि संबंधित कालेजों में शुक्रवार से परीक्षा फार्म का सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद आनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा के आयोजन को लेकर सभी केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं। पहली बार स्नातक की परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी। तीन पालियों में होने वाली इस परीक्षा को कदाचारमुक्त बनाने को लेकर केंद्राधीक्षकों को सख्त हिदायत दी गई है। बता दें कि इसमें 70 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे।

एक सप्ताह में जारी होगा परिणाम : विवि की ओर से बताया गया कि इस परीक्षा का परिणाम एक सप्ताह में जारी किया जाएगा। ओएमआर शीट पर परीक्षा होने से इसे स्कैन करते ही परिणाम तैयार कर लिया जाएगा। कालेजों में इस सत्र की प्रायोगिक परीक्षा 25 सितंबर से शुरू हो रही है। 29 तक परीक्षा कराकर एक अक्टूबर तक विवि में इसके अंक जमा करने हैं।

---------------------

परीक्षा केंद्र का नाम, संबद्ध कालेज

परीक्षा भवन, बीआरएबीयू : डा.जे मिश्रा कालेज, एसआरजेएसएसएसएस कालेज

एलएस कालेज : पं.वाइकेजे कालेज बगाही, एमपीएस साइंस कालेज, नीतिश्वर कालेज, सामान्य कोर्स के जिले के सभी कालेज

एमपीएस साइंस कालेज : नीतीश्वर सिंह डिग्री कालेज, एलएनटी कालेज

रामेश्वर सिंह कालेज : एलएस कालेज

एलएनटी कालेज : जीवछ कालेज मोतीपुर, आरसी कालेज सकरा

डा.आरएमएलएस कालेज : एसएनएस कालेज मुजफ्फरपुर

एमडीडीएम कालेज : आरबीबीएम कालेज, एमएसकेबी कालेज

आरबीबीएम कालेज : डा.आरएमएलएस कालेज

नीतीश्वर कालेज : आरएसएस कालेज चोचहां

एमएसकेबी कालेज : एमडीडीएम कालेज

एसएनएस कालेज : जेबीएसडी कालेज बकुची, रामेश्वर कालेज

डा.जे मिश्रा कालेज : आरडीएस कालेज

नीतीश्वर सिंह डिग्री कालेज : सीएन कालेज साहेबगंज, एसआरपीएस कालेज जैतपुर

आरएलएसवाई कालेज बेतिया : एमजेके कालेज बेतिया, एमएनएमएम कालेज

टीपी वर्मा कालेज नरकटियागंज : आरएलएसवाई कालेज बेतिया

पं.यूएसटीएम कालेज बगहा : बीबीएन कालेज बगहा

बीबीएन कालेज बगहा : सब डिविजनल गर्वमेंट डिग्री कालेज बगहा, जीएमएचपी कालेज बगहा

सब डिविजनल गर्वमेंट डिग्री कालेज बगहा : पं.यूएसटीएम कालेज बगहा

एमएस कालेज मोतिहारी : एसएनएस कालेज, मोतिहारी, सामान्य कोर्स मोतिहारी के सभी कालेज

एसएनएस कालेज मोतिहारी : डा.एसके सिन्हा वीमेंस कालेज, एसआरएपी कालेज बाराचकिया

एलएनडी कालेज : केसीटीसी कालेज रक्सौल, पीयूपी कालेज मोतिहारी

डा.एसके सिन्हा वीमेंस कालेज : जेएलएनएम कालेज घोड़ासहन

पीयूपी कालेज मोतिहारी : एमएस कालेज मोतिहारी, एलएनडी कालेज मोतिहारी

एसआरकेजी कालेज सीतामढ़ी : जेएलएनएम कालेज नवाही, जेएस कालेज चंदौली, सब डिविजनल गर्वमेंट डिग्री कालेज शिवहर, सामान्य कोर्स सभी कालेज सीतामढ़ी

आरएसएस साइंस कालेज सीतामढ़ी : आरएसएस महिला कालेज सीतामढ़ी, एसआरकेजी कालेज

आरएसएस महिला कालेज : एसएलके कालेज सीतामढ़ी, डा.आइएसआरजेडी कालेज परिहार

एसएलके कालेज सीतामढ़ी : आरएसएस साइंस कालेज सीतामढ़ी

सीआरके कालेज हाजीपुर : एसएनएस कालेज हाजीपुर

जमुनी लाल कालेज हाजीपुर : अक्षयवट कालेज महुआ, चौरसिया राजकिशोर डिग्री कालेज हाजीपुर

डीसी कालेज हाजीपुर : आरपीएस कालेज वैशाली, सामान्य कोर्स सभी कालेज वैशाली

वैशाली महिला कालेज : डा.रामबालक राय कालेज, लालगंज कालेज लालगंज

अक्षयवट कालेज महुआ : आरएन कालेज हाजीपुर और संबद्ध कालेज

एसएनएस कालेज हाजीपुर : वैशाली महिला कालेज हाजीपुर

बीएमडी कालेज दयालपुर : डीसी कालेज हाजीपुर, जेएल कालेज हाजीपुर

समता कालेज जंदाहा : बीपीएस कालेज देसरी, एनएन कालेज सिंघारा

एनएन कालेज सिंघारा : रामशरण राय कालेज पानापुर, समता कालेज जंदाहा

डा.आरबीआर कालेज हाजीपुर : एलएन कालेज भगवानपुर

एसआरएपी कालेज बाराचकिया : एमएसकेजी कालेज अरेराज

चंपारण ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट्स, पश्चिम चंपारण : टीपी वर्मा कालेज नरकटियागंज

आरबीएस कालेज हाजीपुर : बीएमडी कालेज दयालपुर

chat bot
आपका साथी