रामवृक्ष बेनीपुरी सम्मान से नवाजे गए मुजफ्फरपुर के प्रबुद्धजन

हिदी पखवाड़ा के समापन पर रविवार को नागरिक मोर्चा श्रीनवयुवक समिति ट्रस्ट और अखिल भारतीय आदित्य परिषद की ओर से रामवृक्ष बेनीपुरी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 02:13 AM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 02:13 AM (IST)
रामवृक्ष बेनीपुरी सम्मान से नवाजे गए मुजफ्फरपुर के प्रबुद्धजन
रामवृक्ष बेनीपुरी सम्मान से नवाजे गए मुजफ्फरपुर के प्रबुद्धजन

मुजफ्फरपुर। हिदी पखवाड़ा के समापन पर रविवार को नागरिक मोर्चा, श्रीनवयुवक समिति ट्रस्ट और अखिल भारतीय आदित्य परिषद की ओर से रामवृक्ष बेनीपुरी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने महंत राजीव रंजन दास को माला पहनाकर सम्मानित किया। डा.पुष्पा प्रसाद, डा.पुष्पा गुप्ता, शैल केजरीवाल, तारण राय, डा.नर्मदेश्वर प्रसाद, अरुण शुक्ला, डा.विजय शंकर मिश्र, आचार्यश्री जानकी वल्लभ शास्त्री की पुत्री शैल बाला समेत शहर के पत्रकारों को सम्मानित किया गया। अध्यक्षता नवयुवक समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष डा.रमेश श्रीवास्तव ने की। स्वागत भाषण कवि उषा किरण श्रीवास्तव ने किया। मौके पर अंजनी कुमार पाठक, आलोक अभिषेक, डा.जगदीश शर्मा, आशा सिंह, मुन्नी चौधरी, शिल्पी, खुशबू गुप्ता, अरुण शुक्ला, संजय केजरीवाल, मायाशंकर प्रसाद, प्रो.अखिलेश प्र.सिंह समेत अन्य मौजूद थे। कार्यक्रम में नागरिक मोर्चा के संस्थापक महासचिव मोहन प्र.सिन्हा समेत अन्य ने रामवृक्ष बेनीपुरी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। सांसद ने स्मृति सहनी को किया सम्मानित बीपीएससी की परीक्षा पास कर राजस्व अधिकारी बनीं कुढ़नी निवासी लालबाबू सहनी की पुत्री स्मृति सहनी को रविवार को सासद अजय निषाद ने सम्मानित किया। कढ़नी गुदरी बाजार में समारोह में सासद ने कहा कि स्मृति ने परिवार, गाव व प्रखंड का नाम रोशन किया है। यह उपलब्धि अन्य छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा बनेगी। मौके पर महेश सहनी, विनय पासवान, सूर्यदेव प्रसाद, रामसिरताज सहनी आदि थे। इंस्पायर अवार्ड के लिए 166 में 75 विद्यार्थियों का ही माडल हो सका अपलोड इंस्पायर अवार्ड वर्ष 2020- 21 के चयनित कुल 166 में से मात्र 75 विद्यार्थियों का ही माडल अपलोड किया गया है। शेष विद्यार्थियों का अभी तक अपलोड नहीं कराया गया है। डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान अमरेंद्र पांडेय ने सभी हेडमास्टर को पत्र लिखकर खेद व्यक्त किया है। शैक्षणिक सत्र 2021 में मात्र अब तक 280 विद्यार्थियों का ही जिला स्तर से नामांकित किया गया है जो बहुत ही कम है। अनुरोध किया है कि चयनित विद्यालयों के विद्यार्थियों का मानक कंपटीशन एप पर अपलोड कराएं एवं शैक्षणिक सत्र 2021 -22 के लिए विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन भी कराना सुनिश्चित करें।

chat bot
आपका साथी