इंजीनियरिग अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को ऑनलाइन देना होगा साक्षात्कार

मुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एमआइटी के फाइनल इयर के विद्यार्थियों का वाइवा ऑनलाइन लिया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 01:54 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 01:54 AM (IST)
इंजीनियरिग अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को ऑनलाइन देना होगा साक्षात्कार
इंजीनियरिग अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को ऑनलाइन देना होगा साक्षात्कार

मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एमआइटी के फाइनल इयर के विद्यार्थियों का वाइवा ऑनलाइन लिया जाएगा। साथ ही उन्हें अपना प्रोजेक्ट और असाइनमेंट भी ऑनलाइन ही जमा करना होगा। इसको लेकर एमआइटी की ओर से विद्यार्थियों के लिए आदेश जारी किया गया है। आनलाइन वाइवा 11 जुलाई को गूगल मीट ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से होगा। प्रोजेक्ट और असाइनमेंट को गूगल ड्राइव के माध्यम से पीडीएफ, पीपीटी, सोर्स कोड फॉर्मेट में जमा करना होगा। एकेडमिक को-आर्डिनेटर और विभागाध्यक्षों को विद्यार्थियों को इसकी जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया है। बता दें कि फाइनल इयर को छोड़कर अन्य सभी सेमेस्टर के विद्यार्थियों को पहले ही अगली कक्षा में प्रमोट किया जा चुका है। जबकि, आठवें यानि अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों की परीक्षा के लिए स्थिति सामान्य होने का इंतजार किया जा रहा है। इधर, विद्यार्थियों का कहना है कि अन्य राज्यों में इंजीनियरिग कॉलेजों में फाइनल इयर के विद्यार्थियों को भी इंटरनल एसेसमेंट और पिछले सेमेस्टर के अंक के आधार पर प्रमोट कर दिया गया है। जबकि, एकेयू और एमआइटी की ओर से अबतक ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं हो सका है। विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हो चुका है। लेकिन, जबतक परीक्षा नहीं होगी तबतक कंपनियां उन्हें योगदान नहीं कराएंगी। जबकि, अन्य विवि और कॉलेजों के विद्यार्थी रिजल्ट निकलते ही योगदान दे सकेंगे। विद्यार्थियों का कहना है कि इंटरनल एसेसमेंट और प्रोजेक्ट, वाइवा के 50 फीसद और पिछले सेमेस्टर के 50 फीसद अंक के आधार पर परिणाम जारी कर देना चाहिए ताकि, अधिक समय तक इंतजार नहीं करना पड़े। साथ ही स्थिति सामान्य होते ही वे कंपनियों में ज्वाइन कर सकें। प्लेसमेंट के लिए चयनित कई विद्यार्थियों से कंपनियों ने योगदान के संबंध में जानकारी ली है। हालांकि, फाइनल इयर की परीक्षा कब होगी इस संबंध में एकेयू की ओर से कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है। सरकार के फैसले का इंतजार किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी