ऑनलाइन पढ़ाई में क्लासरूम स्टडी की होगी अनुभूति

एलएस कॉलेज में दो दिवसीय ऑनलाइन टीचिग प्रोग्राम का शनिवार को समापन हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 01:46 AM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 01:46 AM (IST)
ऑनलाइन पढ़ाई में क्लासरूम स्टडी की होगी अनुभूति
ऑनलाइन पढ़ाई में क्लासरूम स्टडी की होगी अनुभूति

मुजफ्फरपुर : एलएस कॉलेज में दो दिवसीय ऑनलाइन टीचिग प्रोग्राम का शनिवार को समापन हो गया। दूसरे और आखिरी दिन विजुअलाइजर सिस्टम की मदद से शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। बताया गया कि इसकी मदद से किताब, आंकड़े, चित्र एवं संदर्भ को विस्तारित कर स्पष्ट तरीके से पढ़ाया जा सकता है। इस सिस्टम में छात्रों एवं शिक्षकों को आभास होता है कि वह एक बड़े क्लास रूम में पढ़ रहे हैं। 40 शिक्षकों ने ऑनलाइन ट्रेनिग में हिस्सा लिया। राम मनोहर लोहिया कॉलेज, एमएसकेबी कॉलेज के अतिथि प्राध्यापकों डॉ.संजीव कुमार, डॉ.नूतन कुमारी, मो.साजिद अंसारी, धनंजय कुमार, डॉ.ललित किशोर, डॉ.गुंजन कुमार, डॉ.उमाशंकर, डॉ.प्रदीप कुमार आदि ने भाग लिया। विजुलाइजर सिस्टम की मदद से डॉ.सुरेंद्र राय, डॉ.बलवंत कुमार, डॉ.मयंक मौसम, डॉ.नवीन कुमार व डॉ.नीरज कुमार ने सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया। इलेक्ट्रॉनिक विभाग के अध्यक्ष डॉ.टीके डे ने कहा कि दो दिवसीय ऑनलाइन टीचिग प्रोग्राम में शामिल सभी शिक्षक प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र मेल कर दिया जाएगा। अगले दो दिवसीय ऑनलाइन टीचिग प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू है। बताया गया कि 40 प्रतिभागी के रजिस्ट्रेशन हो जाने पर ट्रेनिग शुरू कर दी जाएगी। प्राचार्य डॉ.ओपी राय ने कहा कि यह ऑनलाइन टीचिग ट्रेनिग प्रोग्राम काफी सफल रहा। विश्वविद्यालय एवं कॉलेज के सभी शिक्षकों को निशुल्क ट्रेनिग मिलेगी। प्रशिक्षण के दौरान मास्क लगाना एवं शारीरिक दूरी का पालन करना अनिवार्य है।

मैट्रिक व इंटर के विद्यार्थियों को किया सम्मानित

सकरा प्रखंड के गौरिहार खालिक नगर पंचायत भवन पर मैट्रिक व इंटर परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता गौरिहार खालिक नगर के मुखिया महेश शर्मा ने की। समारोह में इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण स्कूल टॉपर रौशन कुमार, दूसरे टॉपर सौरभ कुमार, तृतीय मो. इमरान अता आदि को पेन- कॉपी देकर सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी