शिवहर में एचआइवी पीड़ितों को सरकारी योजनाओं का लाभ और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने पर बल

पटना से आए पदाधिकारियों ने शताब्दी एड्स पीड़ित कल्याण योजना पर विस्तार से चर्चा की। कहा कि इस योजना का उद्देश्य बिहार राज्य सरकार के द्वारा राज्य में एचआईवी संक्रमण के प्रसार को रोकने एवं एड्स रोगियों को स्वस्थ जीवन शैली व्यतीत करने हेतु सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 11:37 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 11:37 AM (IST)
शिवहर में एचआइवी पीड़ितों को सरकारी योजनाओं का लाभ और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने पर बल
शताब्दी एड्स पीड़ित कल्याण योजना के बारे में दी गई जानकारी। फोटो- जागरण

शिवहर, जासं। सिविल सर्जन डॉ. आरपी सिंह ने कहा कि सूबे की सरकार एड्स पीड़ितों के सर्वांगीन कल्याण के प्रति समर्पित है। बिहार सरकार, स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक सुरक्षा एवं नि:शक्तता निदेशालय, समाज कल्याण विभाग और बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना संयुक्त रूप से काम कर रही है। सरकार द्वारा शताब्दी एड्स पीड़ित कल्याण योजना चलाई जा रही है। सीएस डॉ. सिंह सिविल सर्जन कार्यालय में आयोजित एड्स एवं सामाजिक सुरक्षा विषयक प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने मौजूद लोगों को सरकार प्रायोजित योजनाओं का लाभ एचआइवी पीड़ितों तक पहुंचाने की अपील की। सीएस की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पटना से आए पदाधिकारियों ने शताब्दी एड्स पीड़ित कल्याण योजना पर विस्तार से चर्चा की। कहा कि, इस योजना का उद्देश्य बिहार राज्य सरकार के द्वारा राज्य में एचआईवी संक्रमण के प्रसार को रोकने एवं एड्स रोगियों को स्वस्थ जीवन शैली व्यतीत करने हेतु सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है। 

मौके पर मौजूद विशेषज्ञों द्वारा बताया गया है कि यह योजना सामाजिक सुरक्षा एवं नि:शक्तता निदेशालय समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार और बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना के द्वारा संयुक्त रुप से चलाया जा रहा है। इसके तहत एड्स रोगियों को भरण पोषण के लिए सरकार द्वारा प्रतिमाह डेढ़ हजार रुपये दिया जाता है। इस दौरान परिवरिश योजना के उद्देश्य, योजना के लाभ की जानकारी, अनुदान की राशि, लाभुकों के चयन की प्रक्रिया, भुगतान की प्रक्रिया, अनुदान का नवीनीकरण, प्रोत्साहन राशि योजना का क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण, लाभान्वित बच्चों के अधिकतम संख्या आदि के बारे में विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. जेड जावेद, सुपरवाइजर मधुबाला, डीपीओ आइसीडीएस विजेता कुमारी, सभी सीडीपीओ, पर्यवेक्षिका व मुन्ना कुमार चौधरी आदि मौजूद थे। 

रेल कर्मियों ने रैली निकाल स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

जासं, मुजफ्फरपुर : जंक्शन और रेल परिसर को स्वच्छ रखने के लिए स्वच्छता रैली निकाली गई। रेल क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान के छात्रावास से कर्मियों ने रैली निकाल स्वच्छता के संदेश दिए। वरिष्ठ प्राचार्य प्रमोद कुमार की देखरेख में वरीय यातायात अनुदेशक अशोक कुमार पांडेय ने इसका नेतृत्व किया। मौके पर अनुदेशक सुजीत कुमार, मनोज कुमार, धीरज कुमार, रजनीश कुमार, अभिषेक कुमार, विजय कुमार, वार्डेन संजय कुमार, सुधाकर झा सहित दो सौ प्रशिक्षु रेलकर्मी शामिल हुए। सभी ने रेलवे परिसर में पौधा लगाने, हरियाली बढ़ाने और स्वच्छता रखने पर विशेष जोर दिया।

chat bot
आपका साथी