मरम्मत को लेकर आज कई इलाकों में बंद रहेगी बिजली, छह घंटे आपूर्ति होगी ठप Muzaffarpur News

मिस्कॉट पावर सब स्टेशन इलाके में मरम्मत को लेकर शुक्रवार की सुबह दस से शाम चार बजे तक छह घंटे विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 10:13 AM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 10:13 AM (IST)
मरम्मत को लेकर आज कई इलाकों में बंद रहेगी बिजली, छह घंटे आपूर्ति होगी ठप Muzaffarpur News
मरम्मत को लेकर आज कई इलाकों में बंद रहेगी बिजली, छह घंटे आपूर्ति होगी ठप Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। मिस्कॉट पावर सब स्टेशन इलाके में मरम्मत को लेकर शुक्रवार की सुबह दस से शाम चार बजे तक छह घंटे विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। इस कारण क्लब रोड, देवी मंदिर, आमगोला, रज्जू साह लेन, दीवान रोड, पानी टंकी चौक, शंकर नगर, गुरुद्वारा मुखर्जी सेमिनरी इलाके में बिजली व्यवस्था प्रभावित रहेगी।

कांटी में 33 केवी लाइन बदलने के कारण 18 से 26 अक्टूबर तक सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली बंद रहेगी। इस कारण कांटी टाउन, कांटी रूरल, नरसंडा कोठी में नौ दिनों तक दिन में बिजली नहीं रहेगी।

मोतीपुर महवल ग्रिड से साहेबगंज के बीच 33 केवीए जर्जर तार बदला जा रहा है। इसको लेकर 25 अक्टूबर तक साहेबगंज और धनैया फीडर से निकलने वाली 11 केवीए विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

 सिकंदपुर शाखा के अंतर्गत सुबह 11 से शाम साढ़े पांच बजे तक 11 केवीए कोर्ट कैंपस, कुछ भाग रेलवे स्टेशन रोड, मजिस्ट्रेट कॉलोनी, समाहरणालय, एसबीआइ एवं रेड क्रॉस के आसपास आपूर्ति प्रभावित रहेगी। माड़ीपुर उप शक्ति केंद्र इलाके में सुबह नौ से साढ़े ग्यारह बजे तक जूरन छपरा, इमलीचट्टी का पूरा इलाका प्रभावित रहेगा। नयाटोला पावर सब स्टेशन इलाके के इलाके में वीसी कोठी लेन में सुबह नौ से शाम पांच बजे तक, पीजी गल्र्स छात्रावास, समुंदर साह लेन में सुबह दस से शाम पांच बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी। एमआइटी शाखा के आयाची ग्राम, चांदनी चौक इलाके में सुबह दस से शाम पांच बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी। 

chat bot
आपका साथी