शिवहर में बिजली विभाग का सात करोड़ रुपये बकाया, तीन सौ से अधिक लोगों का कटा कनेक्शन

Sheohar News शिवहर के तीन सौ से अधिक लोगों का कटा विद्युत कनेक्शन। बिजली बिल अदा नहीं करने वालों पर विभाग ने कसा शिकंजा। विद्युत विभाग का सात करोड़ रुपये बकाया है उपभोक्ताओं पर। बकाये शुल्क की वसूली के लिए विभाग अभियान चला रही है।

By Murari KumarEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 09:21 AM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 09:21 AM (IST)
शिवहर में बिजली विभाग का सात करोड़ रुपये बकाया, तीन सौ से अधिक लोगों का कटा कनेक्शन
शिवहर: बकाएदारों का कनेक्शन काटता विद्युत कर्मी।

शिवहर, जागरण संवाददाता। बिजली का लुत्फ उठाने के बावजूद विभाग का बिल 'गोल' करने वाले उपभोक्ताओं पर विद्युत विभाग ने अब शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। विभाग द्वारा अब बकायेदारों का बिजली कनेक्शन गुल किया जा रहा है। इसके तहत तीन दिनों के भीतर विद्युत विभाग ने एक गांव समेत 300 लोगों का विद्युत कनेक्शन काट दिया है। विभाग ने बिल की वसूली के लिए अब थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने की भी तैयारी कर दी है। विभाग ने तीन दिन पूर्व 113 उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन काट दिया। बुधवार को पुरनहिया प्रखंड के अदौरी गांव के सभी उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया। वहीं ट्रांसफार्मर बंद कर दिया। जबकि, गुरुवार को भी 87 उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत विच्छेदन की कार्रवाई।

 अब विभाग की नजर वैसे गांवों पर है, जहां 45 फीसद से कम राजस्व का भुगतान हो रहा है। विभाग द्वारा ऐसे गांवों को चिन्हित कर पूरे गांव के विद्युत विच्छेदन की तैयारी है। विभाग की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। वहीं वैसे लोगों की  परेशानी बढ़ गई है जो ससमय भुगतान करते है। वजह हठी विद्युत उपभोक्ताओं के चलते  पूरे  गांव की बिजली काटी जा रही है। बताते चलें कि जिले के विभिन्न सरकारी-गैर सरकारी कार्यालय, शिक्षण संस्थान, व्यवसायी और उपभोक्ताओं पर विद्युत विभाग का विद्युत शुल्क  लगभग सात करोड़ रुपये बकाया है। बकाये शुल्क की वसूली के लिए विभाग  अभियान चला  रही है। 

 कोरोना की वजह से  प्रत्येक माह  राजस्व में जारी गिरावट से  विभाग की चिंता  बढ़  गई है। वर्तमान में जिले के 17,336  उपभोक्ताओं पर सात करोड़ 31 लाख नौ हजार 603 रुपये बकाया है। शिवहर प्रखंड में 4649 उपभोक्ताओं पर दो करोड़ 57 लाख 48 हजार 411.68 रुपये, पिपराही प्रखंड के 4132 उपभोक्ताओं पर एक करोड़ 69 लाख 62 हजार 320.46 रुपये, डुमरी कटसरी प्रखंड के 2476 उपभोक्ताओं पर 83 लाख 589.03 रुपये, तरियानी प्रखंड के 4918 उपभोक्ताओं पर एक करोड़ 75 लाख 27 हजार 788.58 रुपये, पुरनहिया प्रखंड के 1161 उपभोक्ताओं पर 45 लाख 70 हजार 493.32 रुपये बकाया है।

chat bot
आपका साथी