आनंदपुरी में ट्रांसफॉर्मर जलने से गुल रही 100 घरों की बिजली

भगवानपुर पावर स्टेशन अंतर्गत बीबीगंज फीडर से जुड़े कई मोहल्ले में बिजली की किल्लत से मोहल्लेवासी परेशान हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 01:35 AM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 01:35 AM (IST)
आनंदपुरी में ट्रांसफॉर्मर जलने से गुल रही 100 घरों की बिजली
आनंदपुरी में ट्रांसफॉर्मर जलने से गुल रही 100 घरों की बिजली

जासं, मुजफ्फरपुर : भगवानपुर पावर स्टेशन अंतर्गत बीबीगंज फीडर से जुड़े कई मोहल्ले में बिजली की किल्लत से मोहल्लेवासी परेशान हैं। आनंदपुरी मोहल्ले में बुधवार की रात ट्रांसफॉर्मर जल गया। इसके कारण सौ से अधिक घरों की बिजली चली गई। लोग गर्मी से बेचैन रहे। रात में ही विभाग के अधिकारी को सूचना दी गई। लेकिन गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे ट्रॉली ट्रांसफॉर्मर से उक्त इलाके की बिजली आपूर्ति बहाल की गई। मोहल्ले के रवि सत्यार्थ ने बताया कि, ट्रांसफॉर्मर में रात के करीब 11 बजे धुआं निकलने लगा। इसके कारण दो फेज की लाइन चली गई। सुभाष नगर मोहल्ले के कन्हैया झा ने बताया कि, इस मोहल्ले में काफी बिजली कट रही है। तीन दिनों से ऐसी समस्या बनी हुई है। विद्युत अधिकारी के ध्यान नहीं देने से लोग रतजगा को मजबूर हैं। भगवानपुर कनीय विद्युत अभियंता सृष्टि मयंक ने बताया कि, ट्रांसफॉर्मर जलने से बुधवार की रात सवा दो बजे बिजली बंद हुई। ट्रॉली ट्रांसफॉर्मर से आपूर्ति की जा रही है। जल्द ही नया ट्रांसफॉर्मर लग जाएगा।

------------

नल-जल योजना में लग रहा बिजली का स्मार्ट प्रीपेड मीटर फोटो : भारती

जासं, मुजफ्फरपुर : राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी योजना हर-घर-नल-जल योजना में बिजली का प्रीपेड मीटर लगना प्रारंभ हो गया। बिजली विभाग खुद इस स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर को लगा रहा है। गुरुवार को भगवानपुर पावर स्टेशन के दामोदरपुर सेक्शन से प्रारंभ किया गया है। खरौना पंचायत के बाजिदपुर कोदरिया गांव दामोदरपुर सेक्शन के विद्युत कनीय अभियंता शैलेंद्र कुमार के नेतृत्व में हर-घर-नल-जल योजना का स्मार्ट बिजली प्रीपेड मीटर लगाया गया। इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण और विद्युत विभाग के कर्मी मौजूद थे। विद्युत कनीय अभियंता ने बताया कि, पूरे जिले में हर-घर-जल-नल की योजना में स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर लगाया जाएगा। बिजली बिल की वसूली पंचायत के लोगों से ही की जाएगी। पूरे जिले के गांव-गांव में लग रहे वाट टावर में प्रीपेड स्मार्ट बिजली मीटर ही लगाया जाना है। सभी क्षेत्र के विद्युत अधिकारी अपने नेतृत्व में लगाएंगे।

chat bot
आपका साथी