चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच सरैया और मड़वन में मतदान आज

जिले में पंचायत चुनाव के लिए बुधवार को मतदान की शुरुआत सरैया और मड़वन प्रखंडों से होगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 01:26 AM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 01:26 AM (IST)
चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच सरैया और मड़वन में मतदान आज
चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच सरैया और मड़वन में मतदान आज

मुजफ्फरपुर : जिले में पंचायत चुनाव के लिए बुधवार को मतदान की शुरुआत सरैया और मड़वन प्रखंडों से होगी। चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच दोनों प्रखंडों के 590 बूथों पर वोट डाले जाएंगे। सरैया में 392 एवं मड़वन में 198 बूथ बनाए गए हैं। मड़वन में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। वहीं 60 बूथ नक्सल प्रभावित होने के कारण सरैया में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक ही वोट डाले जाएंगे। सरैया में मतदान का समय दो घंटा कम किए जाने को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने देर शाम आदेश जारी किया। निर्धारित समय तक बूथ तक पहुंचने वाले वोटरों को मतदान के लिए समय दिया जाएगा। दोनों प्रखंडों में सभी छह पदों के 5125 उम्मीदवारों के भाग्य का दो लाख 21 हजार से अधिक मतदाता फैसला करेंगे। प्रखंड मुख्यालय से मंगलवार को ईवीएम, बैलेट बाक्स एवं अन्य सामग्री लेकर मतदान कर्मी बूथों की ओर रवाना हो गए। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए 4064 सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। इसके अलावा तीन बीएमपी की भी तीन कंपनियां लगाई गई हैं। 1013 पुलिस पदाधिकारी भी तैनात रहेंगे। वहीं बोगस वोटिग रोकने के लिए पहली बार बूथों पर बायोमीट्रिक मशीन लगाई जा रही है। इसमें मतदाता की सूची इंट्री कर दी गई है। मतदान प्रक्रिया को सुचारू एवं शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए दोनों प्रखंडों के लिए एक-एक सुपर जोनल मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है। इसके अलावा पंचायतवार एक सुपर जोनल मजिस्ट्रेट एवं पदाधिकारी भी तैनात रहेंगे। जिला एवं प्रखंड कंट्रोल रूम को चालू कर दिया गया है। किसी तरह की गड़बड़ी की सूचना यहां दी जा सकती है। छह पदों की 1187 सीटों के लिए 5125 उम्मीदवार मैदान में

दोनों प्रखंडों में जिला परिषद सदस्य, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य एवं पंच के कुल 1187 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। यहां के दो लाख 21 हजार 196 मतदाता 5125 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। कुल 1323 सीटों में से 134 ग्राम कचहरी पंच एवं दो ग्राम पंचायत (वार्ड) सदस्य का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। प्रत्येक बूथ पर छह मतदान कर्मी

चुनाव के लिए प्रत्येक बूथ पर छह मतदान कर्मियों की तैनाती रहेगी। 25 फीसद बूथों पर दो-दो महिला कर्मचारियों की तैनाती रहेगी।एक बार वोट देने के बाद दोबारा मतदान करने वाले को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके लिए बायोमीट्रिक मशीन लगाई गई है। पुरुष से अधिक महिला उम्मीदवार

आज होने वाले मतदान में दोनों प्रखंडों में पुरुष से अधिक महिला उम्मीदवार मैदान में हैं। कुल 5125 में 2083 महिला और 2322 पुरुष प्रत्याशी है। मड़वन में कुल 1845 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसमें महिला 1008 और पुरुष 837 प्रत्याशी हैं। सरैया में 3280 उम्मीदवारों में महिलाओं की संख्या 1795 और पुरुषों की संख्या 1485 है। प्रखंडों में विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों की स्थिति

सरैया : जिला परिषद सदस्य : चार, उम्मीदवार - 30 (21 महिला व नौ पुरुष), मुखिया -29, उम्मीदवार - 250 (146 महिला व 104 पुरुष), सरपंच : 29, उम्मीदवार - 182 (102 महिला व 80 पुरुष), पंचायत समिति सदस्य : 41, उम्मीदवार - 279 (147 महिला व 132 पुरुष), वार्ड सदस्य : 388, उम्मीदवार - 1861 (976 महिला व 885 पुरुष), पंच : 290, उम्मीदवार - 678 (403 महिला व 275 पुरुष)।

--------------------------------------------

मड़वन : जिला परिषद सदस्य : दो उम्मीदवार - 32 (एक महिला व 30 पुरुष), मुखिया : 14, उम्मीदवार - 158 (58 महिला व 100 पुरुष), सरपंच : 14, उम्मीदवार - 107 (52 महिला व 55 पुरुष), पंचायत समिति सदस्य : 20, उम्मीदवार - 159 (81 महिला व 78 पुरुष), वार्ड सदस्य 195, उम्मीदवार - 989 (534 महिला व 455 पुरुष), पंच 161, उम्मीदवार - 400 (240 महिला व 160 पुरुष)।

chat bot
आपका साथी