Bihar Election 2020: निर्वाचन आयोग ने अपनाया सख्त रवैया, दरभंगा के गांवों में पहुंचे व्यय प्रेक्षक बोले- नहीं चलेगा पैसों का खेल

दरभंगा के अलीनगर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे व्यय प्रेक्षक। ग्रामीणों से ली जा रही पैसों के खेल की जानकारी अलीगनर विधानसभा के मतदाताओं से ली गई जानकारी। व्यय प्रेक्षक बोले- इस बार के चुनाव में पैसा या प्रलोभन का खेल नहीं चलेगा।

By Murari KumarEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 01:51 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 01:51 PM (IST)
Bihar Election 2020: निर्वाचन आयोग ने अपनाया सख्त रवैया, दरभंगा के गांवों में पहुंचे व्यय प्रेक्षक बोले- नहीं चलेगा पैसों का खेल
अलीनगर विधानसभा क्षेत्र में लोगों से जानकारी लेते व्यय प्रेक्षक एन. अशोक बाबू।

दरभंगा, जेएनएन। इस बार के चुनाव में पैसा या प्रलोभन का खेल नहीं चलेगा। इसको लेकर निर्वाचन आयोग गंभीर है। आयोग के व्यय प्रेक्षक गांवों में जाकर लोगों से जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। इस कड़ी में व्यय प्रेक्षक एन. अशोक बाबू अलीनगर विधानसभा क्षेत्र के संवेदनशील हरियथ, कुर्थो पूर्वी एवं पश्चिमी गांव पहुंचकर वहां के लोगों से खर्चों को लेकर विभिन्न स्तरों पर जानकारी ली।

इस दौरान व्यय प्रेक्षक को कुर्थो गांव की सभी गलियों, क्षतिग्रस्त सड़कों के कारण पैदल चलकर एक-एक घर जाना पड़ा। इस दौरान लोगों से चुनाव में पैसा एवं अन्य किसी तरह के प्रलोभन के बारे में जानकारी ली।

उन्होंने ग्रामीणों को कहा कि किसी के भी द्वारा चुनाव में किसी भी स्तर पर पैसा का लेन-देन अथवा शराब आदि का प्रलोभन देकर चुनाव प्रभावित करने की कोशिश की जाती है तो तत्काल स्थानीय पुलिस, एफएसटी अथवा प्रखंड विकास पदाधिकारी को इसकी जानकारी दें।

लोगों ने कहा- निर्भीक होकर करेंगे मतदान

व्यय प्रेक्षक के निरीक्षण के वक्त मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि सभी लोग निर्भीक होकर बिना किसी दबाव या प्रलोभन में आए, स्वतंत्र रूप से अपना मतदान करते आए हैं। यदि कोई व्यक्ति किसी प्रकार की कोई धमकी या प्रलोभन देता है तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को देंगे।

chat bot
आपका साथी