जिले में आई थीं आठ लाख एंटीजन किट, मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल को मिली थीं 98 हजार

सीएस ने बताया कि जिले में चार अप्रैल 2020 से लेकर आठ मई 2021 तक आठ लाख एंटीजन किटें पटना से प्राप्त हुई हैैं। इसमें 98 हजार किटें सदर अस्पताल को दी गई हैैं। सात लाख दो हजार किटें प्रखंडों में जांच के लिए भेजी गईं।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 09:20 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 09:20 AM (IST)
जिले में आई थीं आठ लाख एंटीजन किट, मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल को मिली थीं 98 हजार
सिविल सर्जन डॉ.एसके चौधरी ने सोमवार को सेंट्रल गोदाम मेें किट की समीक्षा की।

मुजफ्फरपुर, जासं। सकरा से कोरोना जांच की एंटीजन किटों की कालाबाजारी को लेेकर हर स्तर पर छानबीन चल रही है । सिविल सर्जन डॉ.एसके चौधरी ने सोमवार को सेंट्रल गोदाम मेें किट की समीक्षा की। सीएस ने बताया कि जिले में चार अप्रैल, 2020 से लेकर आठ मई, 2021 तक आठ लाख एंटीजन किटें पटना से प्राप्त हुई हैैं। इसमें 98 हजार किटें सदर अस्पताल को दी गई हैैं । सात लाख दो हजार किटें प्रखंडों में जांच के लिए भेजी गईं। उन्होंने बताया कि वह अपने स्तर से छानबीन कर रहे हंै कि जो किटों की आपूर्ति सदर अस्पताल व प्रखंडों में हुई है उससे कितनी जांच की गई है।

अस्पतालों में मौजूद रजिस्टर से नहीं हो पा रहा स्पष्ट

सदर अस्पताल और पीएचसी व सीएचसी के रजिस्ट्रर में जो जांच की सूची है उससे स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि किस दिन कितनी जांच हुईं और कितनी किटों की खपत हुई। कितने लोग पॉजिटिव व कितने निगेटिव हुए। जांच में जो लोग निगेटिव व पॉजिटिव मिले हैैं उनसे संपर्क कर जानकारी जुटाई जा सकती है कि उनकी जांच हुई थी या नहीं। 

बंदरा में मिले सात पॉजिटिव

बंदरा (मुजफ्फरपुर) : पीएचसी में हुई कोरोना जांच में सात व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए। स्वास्थ्य प्रबंधक डॉ ओमप्रकाश ने बताया कि 49 लोगों के सैंपल की जांच की गई। पीडि़तों को आवश्यक दवा देकर होम आइशोलेशन में भेजा गया है। पीएचसी प्रभारी डॉ. नौशाद अहमद ने बताया कि पीएचसी समेत प्रखंड के आठ केंद्रों पर 259 लोगों को कोविड 19 का टीका लगाया गया।

साहेबगंज में 170 का टीकाकरण

साहेबगंज (मुजफ़्फरपुर): कोरोना संक्रमण को लेकर बिहार सरकार के निर्देश पर 18 से 44 वर्ष के लोगों को टीका लगाया गया। वैक्सीन लगवाने हेतु 200 लोगों ने निबंधन कराया था जिसमें 170 लोगों को टीका लगाया गया। जबकि रविवार को 160 लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी। 

chat bot
आपका साथी