Karthik Purnima : उत्तर बिहार में स्नान के दौरान आठ डूबे, मचा कोहराम Muzaffarpur News

Karthik Purnima सीतामढ़ी के बैरगनिया में स्नान के दौरान छह लोग बागमती नदी में डूबे। वहीं मुजफ्फरपुर के अहियापुर संगम घाट में दो युवकों के बहने की सूचना है।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Tue, 12 Nov 2019 10:29 AM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 10:29 AM (IST)
Karthik Purnima : उत्तर बिहार में स्नान के दौरान आठ डूबे, मचा कोहराम Muzaffarpur News
Karthik Purnima : उत्तर बिहार में स्नान के दौरान आठ डूबे, मचा कोहराम Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। उत्तर बिहार में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान आठ लोगों के डूबने की सूचना है। सीतामढ़ी के बैरगनिया प्रखंड अंतर्गत बागमती नदी में स्नान के दौरान युवक समेत छह लोग डूब गए। वहां मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाई और दो लोगों को बचा लिया। एक युवक का शव बरामद कर लिया गया है। जबकि, तीन अन्य लापता हैं।

मंगलवार की सुबह कार्तिक पूर्णिमा पर बैरगनिया स्थित बागमती नदी घाट पर हजारों लोग स्नान को पहुंचे थे। स्नान के दौरान नदी में आए उफान के चलते आधा दर्जन लोग बह गए। लापता लोगों में बैरगनिया निवासी कृष्ण कुमार झा का पुत्र राहुल कुमार झा भी शामिल है। घटना के तीन घंटे बाद भी एसडीआरएफ या एनडीआरएफ की टीम मौके पर नहीं पहुंची थी।

इसी तरह मुजफ्फरपुर शहर के अहियापुर संगम घाट में दो युवकों के बहने की सूचना है। इसके बाद नदी तट पर अफरा-तफरी की स्थिति हो गई। इसकी सूचना प्रशासन को दी गई है। हालांकि खबर लिखे जाने तक प्रशासन की ओर से कोई मदद उपलब्ध नहीं कराया जा सका था।  

chat bot
आपका साथी