आम्रपाली कंपनी पर प्रवर्तन निदेशालय ने कसा शिकंजा

आम्रपाली ग्रुप आफ कंपनीज के विरुद्ध प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच जिले तक पहुंच गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 01:36 AM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 01:36 AM (IST)
आम्रपाली कंपनी पर प्रवर्तन 
निदेशालय ने कसा शिकंजा
आम्रपाली कंपनी पर प्रवर्तन निदेशालय ने कसा शिकंजा

मुजफ्फरपुर : आम्रपाली ग्रुप आफ कंपनीज के विरुद्ध प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच जिले तक पहुंच गई है। प्रिवेंशन आफ मनी लाउंड्री एक्ट के तहत की जा रही जांच में ईडी को आम्रपाली ग्रुप आफ कंपनीज की करोड़ों की संपत्ति की जानकारी मिली है। ईडी ने इन संपत्तियों के बारे में जिलाधिकारी से जानकारी उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। प्रवर्तन निदेशालय के लखनऊ क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक निदेशक राहुल वर्मा ने डीएम को इस संबंध में पत्र भेजा है। इसमें कहा कि आम्रपाली ग्रुप आफ कंपनीज के विरुद्ध प्रिवेंशन आफ मनी लांड्रिग एक्ट के तहत जांच की जा रही है। इस दौरान यह जानकारी मिली है कि कंपनी ने आम्रपाली माल एवं टाउनशिप के लिए जमीन की खरीद-बिक्री की है। टाउनशिप का निर्माण अल्ट्रा होम कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड की ओर से किया जाना था। उक्त दोनों कार्य के लिए कंपनी ने 11.59 एकड़ जमीन का क्रय या विक्रय मुशहरी अंचल के विशुनपुर दत्त एवं बेला छपरा मौजा में किया है। इन परिसंपत्तियों के बारे में जानकारी के साथ कागजात उपलब्ध कराई जाए, ताकि आगे की जांच और कार्रवाई की जा सके।

मालूम हो कि निवेशकों के हजारों करोड़ रुपये ठगने के मामले में कंपनी के निदेशकों की संपत्ति जब्त करने का सुप्रीम कोर्ट ने आदेश जारी किया था। वहीं प्रिवेंशन आफ मनी लांड्रिग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर ईडी इसकी जांच कर रही है। इन बिदुओं पर मांगी जानकारी

- संपत्ति के कागजात की सत्यापित प्रतिलिपि।

- संपत्ति का वर्तमान सरकारी मूल्य।

- संपत्ति का मूल्य, जो आम्रपाली होम्स प्रोजेक्ट्स क्रय-विक्रय के समय रहा था।

- संपत्ति के वर्तमान मालिक की जानकारी।

chat bot
आपका साथी