East Champaran : नेपाल से चरस लेकर आ रहा युवक लक्ष्मीपुर बाइपास से गिरफ्तार

East Champaran एसएसबी व रक्सौल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में लक्ष्मीपुर बाइपास सड़क से किया गया गिरफ्तार गिरफ्तार युवक के पास से बरामद हुआ दस किलो चरस उक्त युवक नगर परिषद क्षेत्र के इस्लामपुर का है निवासी।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 03:30 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 03:30 PM (IST)
East Champaran : नेपाल से चरस लेकर आ रहा युवक लक्ष्मीपुर बाइपास से गिरफ्तार
पूर्वी चंपारण के रक्‍सौल में चरस तस्‍कर ग‍िरफ्तार। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पूर्वी चंपारण, जासं। एसएसबी ने इंटिग्रेटेड चेक पोस्ट जानेवाली बाइपास सड़क से लक्ष्मीपुर स्थित शो-रुम के समीप से भारी मात्रा में चरस के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। जो नेपाल से उक्त चरस को भारत के सीमावर्ती शहरों के लिए लेकर जा रहा था। इसकी जानकारी एसएसबी 47 वीं बटालियन के कमांडेंट प्रियव्रत शर्मा ने दी। बताया कि गुप्त सूचना मिली थी। जिसके आधार पर उप कमांडेंट मनोज कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। उक्त टीम रक्सौल पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई की। इस दौरान इंटिग्रेटेड सड़क जानेवाली बाइपास सड़क के भगवानपुर चौक के समीप एक युवक को रोककर जांच किया। जिसके पास से करीब 10 किलोग्राम चरस बरामद हुआ। गिरफ्तार युवक की पहचान शहर के इस्लामपुर निवासी समीर शेख के रुप में हुई है। उप कमांडेंट श्री कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है उक्त चरस नेपाल के किस शहर से लिया था। उसे भारत के किस शहर में ले जाने की योजना थी। साथ ही उक्त युवक के संपर्क में कितने लोग है। पुलिस व एसएसबी की इस कार्रवाई से सीमाई क्षेत्र में नारकोटिक्स कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

chat bot
आपका साथी