East Champaran Coronavirus Update: पूर्वी चंपारण में मिले 291 नए कोरोना संक्रमित, छह मरीजों की मौत

East Champaran Coronavirus News Update जिले में 246 संक्रमितों ने दी कोरोना को मात एक्टिव केस की संख्या 2210। जिले में मृतकों की कुल संख्या हुई 68 अस्पतालों में 272 मरीज भर्ती। 1923 संक्रमित हैं होम आइसोलेशन में कंटेनमेंट जोन की संख्या 08।

By Murari KumarEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 08:59 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 08:59 PM (IST)
East Champaran Coronavirus Update: पूर्वी चंपारण में मिले 291 नए कोरोना संक्रमित, छह मरीजों की मौत
पूर्वी चंपारण में मिले 291 नए कोरोना संक्रमित।

पूर्वी चंपारण, जागरण संवाददाता। कोरोना जांच की रफ्तार तेज होते ही बड़ी संख्या में संक्रमित मिलने लगे हैं। शुक्रवार को जिले में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ। कुल 291 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जबकि जांच के लिए 3313 सैंपल लिए गए। हालांकि जांच की यह संख्या अभी उस स्तर पर नहीं पहुंची है जहां पहले थी। पूर्व में पांच हजार के आसपास सैंपल लिए जा रहे थे। बावजूद इसके इतनी बड़ी संख्या में संक्रमितों का मिलना संक्रमण की स्थिति को दर्शाता है। दूसरी ओर कोरोना से मरने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। शुक्रवार को छह मरीजों की मौत सूचीबद्ध हुई है। अब तक जिले में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 68 है। मरने वालों में 32 मरीज वर्ष 2020 के हैं, जबकि 36 मरीजों की मौत 2021 में हुई है। कोरोना से मरने वालों में जिले के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती मरीज हैं।

 मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष अप्रैल से अब तक अकेले सदर अस्पताल के डीसीएचसी में 27 मरीजों की मृत्यु हुई है। यह संख्या अभी मरने वालों की कुल संख्या में शामिल नहीं है। इसे पोर्टल पर अपलोड किया जाना बाकी है। उम्मीद है कि शनिवार को अपलोड हो जाएगा। अर्थात इस वर्ष जिले में मरने वालों की संख्या 63 है। इस संख्या में अगर पिछले वर्ष की संख्या 32 को जोड़ दें कि यह आंकड़ा 95 पर पहुंच जाता है। इससे इतर कई ऐसे लोग हैं जिनकी मृत्यु कोरोना से हुई है, मगर उनकी मौत तकनीकी कारणों से इस सूची में शामिल नहीं है। कुल मिलाकर कोरोना से मौत के ये आंकड़े डराने वाले हैं। दूसरी ओर, कोरोना संक्रमण की रफ्तार को काबू करने के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं। मगर बचाव के लिए जरूरी है कि लोग कोरोना से बचाव के नियमों का स्वयं पालन करें।

 कोरोना को मात देने के लिए यही एक मात्र उपाय है। बहरहाल, जिले में शुक्रवार को एक्टिव केस संख्या 2210 प्रतिवेदित हुई है। इनमें से 272 मरीज जिले के विभिन्न कोविड केयर सेंटरों में भर्ती हैं। जबकि 1923 संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं। जिले में कुल आठ कंटेनमेंट जोन एक्टिव हैं। अच्छी बात यह है कि शुक्रवार को कुल 246 संक्रमितों ने कोरोना को मात देने में कामयाबी हासिल की है। इनमें होम आइसोलेशन वाले 231 तथा डीसीएचसी में भर्ती 15 मरीज शामिल हैं। इसी के साथ रिकवरी रेट भी बढ़कर 84.04 हो गई है। इधर, जिले में वैक्सीनेशन पर भी खासा बल दिया जा रहा है। हालांकि शुक्रवार को वैक्सीन की अनुपलब्धता के कारण टीकाकरण की रफ्तार धीमी रही। मात्र 24 सेशन साइट पर ही टीकाकरण हो सका। इन केंद्रों पर कुल 1429 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। अब तक जिले में 295687 लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है। इनमें फस्र्ट डोज लेने वाले 245250 तथा सेकेंड डोज वाले 50437 व्यक्ति शामिल हैं। 

नए संक्रमितों की प्रखंडवार स्थिति :

मोतिहारी 53, पताही 25, शरण मोतिहारी 24, पीपराकोठी 22, पहाड़पुर 14, चकिया 13, कोटवा 13, एसआरपी रक्सौल 10, ढाका 10, सुगौली 10, चिरैया 10, पकड़ीदयाल 09, तुरकौलिया 08, संग्रामपुर 08, रक्सौल 07, बंजरिया 07, मधुबन 06, तेतरिया 05, घोड़ासहन 05, डंकन रक्सौल 05, मेहसी 04, केसरिया 04, आदापुर 04, फेनहारा 04, अरेराज 03, छौड़ादानों 03, कल्याणपुर 02, हरसिद्धि 02, रामगढ़वा 01 

chat bot
आपका साथी