East Champaran: भारत-नेपाल सीमा पर 117 किलो गांजा जब्त, एक तस्‍कर गिरफ्तार

East Champaranभारत-नेपाल सीमा पर तैनात 47वीं बटालियन के जवानों ने तुमडिय़ा टोला के समीप की कार्रवाई जब्त पिकअप के तहखाने से बरामद हुआ 1 क्वींटल 17 किलो 600 ग्राम गांजा मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल शुरू।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 06:48 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 06:48 PM (IST)
East Champaran: भारत-नेपाल सीमा पर 117 किलो गांजा जब्त, एक तस्‍कर गिरफ्तार
रक्सौल जब्त गांजा के साथ धंधेबाज और एसएसबी अधिकारी। जागरण

पूर्वी चंपारण (रक्सौल), जासं। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर नेपाल से भारत लाये जा रहे भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। साथ ही एक नेपाली नंबर पिकअप जब्त किया है। जिसके तहखाने में छूपाकर करीब एक क्वींटल 17 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया। इसके साथ-साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान नेपाल के पर्सा जिला विजय प्रसाद कुशवाहा, उम्र-19 वर्ष, पुत्र रामचन्द्र प्रसाद कुशवाहा, गांव- जीतपुर परश्वा, वार्ड नंबर-32, पुलिस स्टेशन - परवानीपुर , जिला- पर्सा प्रदेश संख्या 02 निवासी के रुप में हुई है। पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्ति ने बताया कि गांजा को नेपाल से भारत लेकर जा रहा था । इस संबंध में 47 वीं बटालियन के कमांडेंट प्रियव्रत शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी। जिसके आधार पर पंटोका के जवानों ने कार्रवाई करते हुए रक्सौल तुमडिय़ा टोला के समीप से उक्त वाहन को जब्त किया। इस ऑपरेशन में निरीक्षक, उदय कुमार ङ्क्षसह, उप निरीक्षक, ब्रजेश कुमार, मुख्य आरक्षी, बिनोद बर्मन, एवं सिपाही, चेतन कुमार व संजय कुमार शामिल थे । जिसे अग्रतर कार्रवाई के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पटना को सौंप दिया गया है।

दस लीटर शराब समेत दो सगे भाई गिरफ्तार

डुमरियाघाट। पुलिस ने थाना क्षेत्र के धनगढ़हां गांव में रविवार को छापेमारी कर देसी चुलाई शराब समेत दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कारोबारियों के पास से दस लीटर चुलाई शराब बरामद किया है। पकड़े गए कारोबारियों में मंटू पासवान संटू पासवान है। दोनों सगे भाई बताए जा रहे हैं। प्रभारी थानाध्यक्ष पुअनि सत्येंद्र कुमार शर्मा ने बताया की पकड़े गए कारोबारियों पर एफआईआर दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी