नामांकन के दौरान बगहा दो में लगेंगे 21 टेबल, प्रत्याशियों को नहीं होगी असुविधा

बगहा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड स्तर पर तैयारियां युद्धस्तर पर जारी हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 05:11 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 05:19 PM (IST)
नामांकन के दौरान बगहा दो में लगेंगे 21 टेबल, प्रत्याशियों को नहीं होगी असुविधा
नामांकन के दौरान बगहा दो में लगेंगे 21 टेबल, प्रत्याशियों को नहीं होगी असुविधा

बगहा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड स्तर पर तैयारियां युद्धस्तर पर जारी हैं। बगहा दो प्रखंड में पांचवें चरण में चुनावी प्रक्रिया पूरी होगी। प्रखंड प्रशासन फिलहाल नामांकन की तैयारियों में जुटा हुआ है। बुधवार को बीडीओ जयराम चौरसिया की अध्यक्षता में चुनाव से जुड़े कर्मियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ श्री चौरसिया ने कहा कि 30 सितंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। जो छह अक्टूबर को समाप्त होगी। बीडीओ ने बताया कि कुल 864 पदों के लिए नामांकन व चुनावी प्रक्रिया पूरी होगी। इसलिए प्रत्याशियों की संभावित भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि नामांकन के दौरान कुल 21 टेबल पर कर्मी मुस्तैद रहेंगे। इसमें मुखिया के लिए चार, सरपंच के लिए तीन, पंचायत समिति सदस्य के लिए दो, वार्ड सदस्य के लिए आठ और पंच के लिए चार टेबल निर्धारित किए जाएंगे। प्रत्याशी संबंधित टेबल पर जाकर नामांकन की प्रक्रिया पूरी करेंगे। बीडीओ ने कहा कि नामांकन के दौरान टेबल पर तैनात कर्मी यह सुनिश्चित करेंगे कि नामांकन पूरी तरह से भरा हुआ है और सभी जानकारियां अद्यतन हैं। कहा कि नामांकन करने वाले प्रत्याशी को पावती रसीद हाथोंहाथ उपलब्ध कराया जाएगा। बैठक में सभी संबंधित अधिकारी व कर्मी मौजूद थे। एनआर रसीद काटने में प्रखंड नाजिर की आनाकानी बगहा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। बगहा एक में चौथे चरण में चुनाव होना है। 25 से नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो रही है। 20 अक्टूबर को चुनाव और 22 अक्टूबर को मतगणना जिला में होगी। नामांकन के दौरान मतदाता सूची जमा किया जाता है। बीडीओ कुमार प्रशांत ने इसके लिए प्रखंड नाजिर को अधिकृत किया है। दो रुपया प्रति पेज के दर से एनआर रसीद कटाने के बाद कोई भी प्रत्याशी अपनी पसंद की मतदाता सूची ले सकता है। बुधवार को जब कई प्रत्याशी और उनके सगे संबंधी नाजिर रंजीत कुमार से इस संबंध में पूछताछ की जो उल्टा जवाब देते नजर आए। कहा कि आप सब बाहर से प्रिट करवा लें। इसमें काफी समय लगेगा। इससे लोगों में आक्रोश दिया। बीडीओ ने बताया कि काउंटर खोला गया है। विकास कुमार नाजिर रसीद काटने के साथ पंचायत, वार्ड, पंचायत समिति क्षेत्र के मतदाता सूची के दर से राशि जमा कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी