सकरा में नकली शराब फैक्ट्री का उद्भेदन

सकरा थाना क्षेत्र के कोरिगामा गाव में पुलिस ने छापेमारी कर नकली शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 01:35 AM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 01:35 AM (IST)
सकरा में नकली शराब फैक्ट्री का उद्भेदन
सकरा में नकली शराब फैक्ट्री का उद्भेदन

मुजफ्फरपुर : सकरा थाना क्षेत्र के कोरिगामा गाव में पुलिस ने छापेमारी कर नकली शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया। यहां से लाखों के मादक पदार्थ, शराब बनाने के उपकरण जब्त किए गए। मौके से पाच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। डीएसपी पूर्वी मनोज कुमार पाडेय ने बताया कि कोरिगामा गाव में अवैध शराब की फैक्ट्री संचालित होने की सूचना सकरा पुलिस को मिली थी। सूचना पर सकरा थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने पुलिस टीम के साथ गुरुवार की सुबह वहां छापेमारी की। मौके से 500 रैपर, क्यूआर कोड, स्प्रिट, पंचिंग मशीन, बड़ी संख्या में शराब की बोतलें, कच्ची शराब आदि बरामद किए गए। नई खाली बोतल व सील लगे एक हजार ढक्कन भी बरामद किए गए। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से सुनीता देवी, नीतू देवी, प्रीति देवी, उपेंद्र पासवान, दिवेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, मुख्य धंधेबाज मनोज पासवान फरार हो गया। धंधेबाज शराब बनाकर रखने व छुपाने के लिए घर के समीप के कुएं का प्रयोग करते थे। डीएसपी ने बताया कि कोरीगामा में नकली शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है। यहां सभी ब्रांड की नकली शराब बनाए जाने की सूचना है जिसकी जांच की जा रही है। अवैध धंधे में लगे सभी धंधेबाजों की शिनाख्त कर ली गई है जिनकी शीघ्र ही गिरफ्तारी की जाएगी। ये लोग कहा से रैपर, स्प्रिट, केमिकल, बोतल मंगवाते हैं, इसका पता लगाया जाएगा। ये लोग अलग-अलग ब्राड की शराब तैयार कर बेचने वाले थे कि पुलिस को भनक लग गई। समय रहते छापेमारी कर धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनसे सघन पूछताछ की जा रही है ताकि अन्य धंधेबाजों पर कार्रवाई की जा सके।

chat bot
आपका साथी