मीनापुर में नकली शराब फैक्ट्री का पर्दाफाश

उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार को मीनापुर थाना क्षेत्र के धारपुर में छापेमारी कर नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Apr 2021 01:39 AM (IST) Updated:Tue, 06 Apr 2021 01:39 AM (IST)
मीनापुर में नकली शराब फैक्ट्री का पर्दाफाश
मीनापुर में नकली शराब फैक्ट्री का पर्दाफाश

मुजफ्फरपुर : उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार को मीनापुर थाना क्षेत्र के धारपुर में छापेमारी कर नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया। ठिकाने से 125 लीटर मिलावटी रंगीन शराब, रंगीन पाउडर, काफी संख्या में खाली बोतल, विभिन्न ब्रांडों का स्टीकर, सील पेपर, ढक्कन, कार्टन समेत अन्य सामान जब्त किया गया है। हालांकि इस दौरान धंधेबाज भाग निकले। मामले में उत्पाद थाने में अभियोग दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी में इंस्पेक्टर पिंकी कुमारी, दीपक कुमार सिन्हा आदि शामिल थे। बताया गया कि सुखलाल ठाकुर के झोपड़ीनुमा घर के आंगन में सिकंदर सहनी के संरक्षण में नकली शराब बनाई जा रही थी। इसमें और कई लोगों की संलिप्तता मिली है। सभी पर नकेल कसा जाएगा। इससे पहले रविवार की देर रात उत्पाद टीम ने सदर थाना के खबड़ा में छापेमारी कर चार बोतल शराब के साथ होम डिलीवरी करने वाले राकेश कुमार को गिरफ्तार किया। दादर गंडक नदी के किनारे मिलावटी शराब का निर्माण करने की सूचना पर टीम ने छापेमारी की। वहां से करीब दो सौ लीटर जावा गुड़ मिलावटी शराब नष्ट की गई। 10 लीटर चुलाई शराब जब्त की गई। मगर सभी धंधेबाज भाग निकले। पूर्व में भी गंडक किनारे शराब बनाने की सूचना पर छापेमारी की गई थी। बता दें कि गंडक किनारे शराब धंधेबाजों के लिए सुरक्षित गढ़ है। वहां पर पुलिस को पहुंचने में समय लगता है। जब तक पुलिस वहां पहुंचती है, तब तक दूर से ही वर्दीधारियों को देख धंधेबाज भाग निकलते हैं। फिर पुलिस के जाने के बाद उनका धंधा बेखौफ चलने लगता है।

----------

chat bot
आपका साथी