एसएससी की परीक्षा में फर्जीवाड़ा करते एक आरोपित पकड़ाया

सदर थाना के फकीरा चौक पताही स्थित एक केंद्र से एसएससी की परीक्षा के दौरान दूसरे की जगह बैठने वाला मुन्ना भाई को पकड़ा गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 01:22 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 01:22 AM (IST)
एसएससी की परीक्षा में फर्जीवाड़ा करते एक आरोपित पकड़ाया
एसएससी की परीक्षा में फर्जीवाड़ा करते एक आरोपित पकड़ाया

मुजफ्फरपुर : सदर थाना के फकीरा चौक पताही स्थित एक केंद्र से एसएससी की परीक्षा के दौरान दूसरे की जगह बैठने वाला मुन्ना भाई को पकड़ा गया। वह दूसरे परीक्षार्थी की जगह परीक्षा दे रहा था। सत्यापन करने के बाद उसे सदर पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस संबंध में केंद्राधीक्षक जय शंकर प्रसाद ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। पूछताछ में आरोपित की पहचान मधुबनी लौकाही थाना के पिपराही के रवींद्र कुमार के रूप में हुई है। केंद्राधीक्षक ने पुलिस को बताया कि एसएससी की संयुक्त हायर सेकेंड्री लेवल की तृतीय पाली की परीक्षा चल रही थी। इसी दौरान निरीक्षण करने पहुंचे। पाया कि एक परीक्षार्थी का चेहरा उसके कंप्यूटर स्क्रीन पर लगे तस्वीर से अलग था। उसे कक्ष से अलग ले जाकर पूछताछ की गई। पहले तो वह टालमटोल करने लगा। सख्ती से पूछने पर अपना नाम रवींद्र कुमार बताया। कहा कि वह असल परीक्षार्थी पटना जिले के फतुहा थाना के मिर्जापुर नोहटा निवासी रोहित कुमार की जगह परीक्षा दे रहा है। उसके पास से रोहित का आधार कार्ड व पैन कार्ड भी मिला। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पूछताछ में बताया कि रोहित उसका दोस्त है। राजधानी पटना का एक शिक्षा माफिया गिरोह का संचालन करता है। वह फर्जी तरीके से परीक्षा पास कराता है। इसके लिए वह 20-30 हजार रुपये छात्र से लेता है। इसके बाद दूसरे की जगह बैठने वाले परीक्षार्थी को वह 10 हजार रुपये तक देता है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले दर्जनों छात्र इसके संपर्क में रहते हैं। एसएससी के अलावा बैंक और रेलवे परीक्षा में यह गिरोह सेटिग करवाता है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपित को जेल भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी