BRA Bihar University : इस वजह से स्नातक में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं हो रहा स्वीकार, प्रमाणपत्रों के आवेदन का भी अटका

BRA Bihar University विवि के अधिकारी ने बताया कि सर्वर काफी पुराना होने के कारण स्पेस की कमी हो गई थी। कुछ घंटे अप्लाई व अन्य कार्य ठप रहा। हालांकि दोपहर से स्नातक के आवेदन की प्रक्रिया को शुरू हुई।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 09:28 AM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 09:28 AM (IST)
BRA Bihar University : इस वजह से स्नातक में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं हो रहा स्वीकार, प्रमाणपत्रों के आवेदन का भी अटका
सर्वर में स्पेस की कमी होने के कारण पीजी के मेरिट लिस्ट में भी समय लग सकता है।

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के यूएमआइएस सिस्टम का स्पेस फुल हो जाने के कारण स्नातक में आवेदन की प्रक्रिया बंद हो गई है। आवेदन करने का विकल्प तो दे रहा लेकिन, पेमेंट गेटवे पर जाकर आगे की प्रक्रिया नहीं हो पा रही है। साथ ही प्रमाणपत्रों के लिए आवेदन करने का कार्य भी बंद हो गया है। इसकी शिकायत मिलने के बाद विवि प्रशासन अलर्ट हुआ क्योंकि, स्नातक में नामांकन के लिए 24 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करना है। इधर, सर्वर में स्पेस की कमी होने के कारण पीजी के मेरिट लिस्ट में भी समय लग सकता है। विवि के अधिकारी ने बताया कि सर्वर काफी पुराना होने के कारण स्पेस की कमी हो गई थी। कुछ घंटे अप्लाई व अन्य कार्य ठप रहा। हालांकि, दोपहर से स्नातक के आवेदन की प्रक्रिया को शुरू हुई। विवि प्रशासन को नए सर्वर की खरीद के लिए प्रस्ताव दिया गया है।

वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा आज

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय समेत विभिन्न कॉलेजों में संचालित वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन बुधवार को होगा। सीसीडीसी डॉ.अमिता शर्मा ने बताया कि कॉलेजों को आदेश दिया गया है कि वे अपने स्तर पर ही परीक्षा का आयोजन कराएं। जिन कोर्स में सीट से कम आवेदन आए हों उसके लिए परीक्षा का आयोजन नहीं करना है। सीट से अधिक आवेदन की स्थिति में प्रवेश परीक्षा के बाद अगले दिन रिजल्ट प्रकाशन और उसके बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। वोकेशनल कोर्स में 1 अक्टूबर तक नामांकन लिया जाएगा। साथ ही कक्षाओं का संचालन 7 अक्टूबर से होगा। बता दें कि कई कोर्स में इसबार सीट से कम आवेदन आए हैं। बताया जा रहा है कि कोरोना के कारण विद्यार्थी ऑफलाइन फॉर्म लेने नहीं आ सके इससे वोकेशनल कोर्स के लिए कम आवेदन प्राप्त हुए हैं।  

chat bot
आपका साथी