रोल शीट में विलंब से मुजफ्फरपुर के एलएस कालेज केंद्र पर मची अफरातफरी, परेशान रहे विद्यार्थी

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से संचालित हो रही बीएड की परीक्षा के दूसरे दिन दूसरी पाली में रोल शीट नहीं मिलने के कारण एलएस कालेज केंद्र पर विद्यार्थियों के बीच अफरातफरी मच गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Aug 2021 05:19 AM (IST) Updated:Sat, 28 Aug 2021 05:19 AM (IST)
रोल शीट में विलंब से मुजफ्फरपुर के एलएस कालेज केंद्र पर मची अफरातफरी, परेशान रहे विद्यार्थी
रोल शीट में विलंब से मुजफ्फरपुर के एलएस कालेज केंद्र पर मची अफरातफरी, परेशान रहे विद्यार्थी

मुजफ्फरपुर। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से संचालित हो रही बीएड की परीक्षा के दूसरे दिन दूसरी पाली में रोल शीट नहीं मिलने के कारण एलएस कालेज केंद्र पर विद्यार्थियों के बीच अफरातफरी मच गई। कई विद्यार्थी केंद्र के भीतर दाखिल हो गए पर उनका रोल नंबर नहीं मिला तो फिर वे बाहर निकलने लगे। इसी बीच बाहर खड़े परीक्षार्थी भी प्रवेश करने लगे। दोनों के बीच धक्का-मुक्की होने लगी। वहां खड़े कर्मी और पुलिस के जवान भी भीड़ को नियंत्रित नहीं कर सके। परीक्षा शुरू होने के बाद भी कुछ विद्यार्थी एडमिट कार्ड लेकर विवि के परीक्षा भवन से एलएस कालेज तक का चक्कर लगाते रहे। एलएस कालेज के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक डा.ओपी राय ने बताया कि करीब 121 विद्यार्थियों को बिना पूर्व सूचना के ही कालेज में केंद्र आवंटित कर दिया गया था। इस कारण परेशानी हुई। बाद में विवि की ओर से रोल सीट भेजा गया। प्राचार्य ने कहा कि दो दिनों से परिसर में लग रहे भीषण जाम को देखते हुए शनिवार से परीक्षा केंद्र की ओर गाड़ियों का प्रवेश वर्जित रहेगा। यहां शनिवार से एनसीसी के कैडेट और पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी। परीक्षा नियंत्रक डा.संजय कुमार ने बताया कि परीक्षा दोनों पालियों में शांतिपूर्ण संपन्न हुई। अनियंत्रित भीड़ दे रही थी कोरोना की तीसरी लहर को दावत : एलएस कालेज केंद्र पर दोपहर करीब 1:45 बजे परीक्षार्थियों और अभिभावकों की हजारों की संख्या में भीड़ जुटी थी। इसमें से अधिकतर बिना मास्क लगाए ही वहां खड़े थे। भीड़ में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हुई तब अधिकतर लोग बिना मास्क लगाए दिखे। उन्हीं में से कई अभिभावकों ने कहा कि यह भीड़ कोरोना की तीसरी लहर को दावत दे रही है।

chat bot
आपका साथी