मुजफ्फरपुर की डीआरआइ टीम ने इस प्रकार चार किलो सोना पकड़ने में हासिल की सफलता, दो तस्कर भी गिरफ्तार

एक करोड़ 96 लाख से अधिक है बाजार में इसकी कीमत। म्यांमार से दिल्ली ले जा रहे थे सोना के बिस्किट। दिल्ली व सिलीगुड़ी में भी इसी सिंडिकेट से पकड़ा गया चार किलो सोना।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 07:10 AM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 07:10 AM (IST)
मुजफ्फरपुर की डीआरआइ टीम ने इस प्रकार चार किलो सोना पकड़ने में हासिल की सफलता, दो तस्कर भी गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर की डीआरआइ टीम ने इस प्रकार चार किलो सोना पकड़ने में हासिल की सफलता, दो तस्कर भी गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। मुजफ्फरपुर डीआरआइ टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने पटना के मीठापुर बस स्टैंड के पास से सोना के दो अंतरराष्ट्रीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से तस्करी कर लाए जा रहे करीब तीन किलो 982 ग्राम सोना के 24 बिस्किट बरामद किए गए हैं। सराफा बाजार में इसकी कीमत एक करोड़ 96 लाख 73 हजार 501 रुपये बताई जा रही है। यह सोना म्यांमार से तस्करी कर गुवाहाटी लाया गया था। वहां से पटना के रास्ते दिल्ली ले जाया जा रहा था।

पटना कस्टम विभाग के सहयोग से ऑपरेशन

ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे डीआरआइ अधिकारी ने अपना नाम गुप्त रखते हुए बताया कि इन तस्करों की विशेष व विश्वसनीय सूचना मिली थी। इसके आधार पर पटना कस्टम विभाग के सहयोग से यह ऑपरेशन चलाया गया। इसी ङ्क्षसडीकेट से दिल्ली व सिलीगुड़ी में भी तस्करी के सोना की चार-चार किलो की खेप पकड़ी गई है। अंडरवियर व ट्रॉली बैग के हैंडल में छिपाकर ले जा रहे थे सोना : म्यांमार से तस्करी कर इस सोना को दिल्ली पहुंचाना था। जांच में पकड़ा नहीं जाए इसलिए इसे अंडरवियर व ट्रॉली बैग के हैंडल में छिपाया गया था। हालांकि डीआरआइ की टीम के सामने उनकी चालाकी छिप नहीं सकी।  

chat bot
आपका साथी