नहीं रहीं मुजफ्फरपुर की डॉ. रेणु वर्मा, एमडीडीएम कॉलेज में हुई शोकसभा

एमडीडीएम कॉलेज वनस्पति विज्ञान की विभागाध्यक्ष रहीं डॉ.रेणु वर्मा के निधन पर महाविद्यालय में शोकसभा का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Mar 2021 01:49 AM (IST) Updated:Sun, 14 Mar 2021 01:49 AM (IST)
नहीं रहीं मुजफ्फरपुर की डॉ. रेणु वर्मा, एमडीडीएम कॉलेज में हुई शोकसभा
नहीं रहीं मुजफ्फरपुर की डॉ. रेणु वर्मा, एमडीडीएम कॉलेज में हुई शोकसभा

मुजफ्फरपुर। एमडीडीएम कॉलेज वनस्पति विज्ञान की विभागाध्यक्ष रहीं डॉ.रेणु वर्मा के निधन पर महाविद्यालय में शोकसभा का आयोजन किया गया। रेणु की नियुक्ति एमडीडीएम कॉलेज मे एक जनवरी 1976 को वनस्पति विज्ञान विभाग मे हुई। वे एक जनवरी 2013 को विभागाध्यक्ष बनीं। साथ ही कॉलेज शिक्षक संघ की अध्यक्ष से लेकर कई पदों पर रहीं। 31 मई 2017 को वे सेवानिवृत्त हुईं। शहर के चर्च रोड में उनका आवास है और वे सिवान की रहने वाली थी। इनके पति विनोद बिहारी वर्मा पीएनबी बैंक के शाखा प्रबंधक रहे। डॉ.रेणु दो बेटा और एक बेटी सहित पूरा भरा पूरा परिवार छोड़कर गई हैं। प्राचार्य डॉ.कनुप्रिया ने कहा कि रेणु वर्मा का कॉलेज और कॉलेज के लोगों से चाहे वह शिक्षक हो कर्मचारी हो या छात्र सभी से इनका आत्मीय लगाव रहा। समय-समय पर सभी का मार्गदर्शन करतीं रहीं। अंत में उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इस दौरान डॉ.कुसुम कुमारी,डॉ.अंजली सिंह, डॉ.कुमारी सरोज, डॉ.सुशीला सिंह, डॉ.किरण झा, डॉ.अलका जायसवाल, डॉ.नीलम कुमारी, डॉ.अनुराधा कुमारी, डॉ.संध्या, डॉ.रोजी सुलोचना, विजय कुमार, विवेक कुमार, इन्द्र कुमार दास, पार्थ प्रिर्यदर्शी, विनोद कुमार झा, डॉ नवीन कुमार, मानस झा, संजीव कुमार, अमित कुमार सहित अन्य मौजूद रहे। वाया जगदीशपुर की सेविका के निधन पर शोक पारू प्रखंड की वाया जगदीशपुर पंचायत के कोदरिया मागो गाव निवासी एचएम वीरेंद्र भक्त की पत्नी आगनबाड़ी सेविका सीमा देवी का असामयिक निधन हो गया। उनके निधन पर सेविका संघ की प्रखंड अध्यक्ष रूपम मिश्रा, मीनू कुशवाहा, वीरेंद्र पटेल, साधना कुमारी, अंजू कुमारी, मीना देवी, शिल्पा कुमारी आदि ने शोक जताया।

chat bot
आपका साथी