Bihar News: शिवहर में पोषण अभियान के सफल कार्यान्वयन को डोर-टू-डोर सर्वे का निर्देश

प्रखंड संसाधन समूह की बैठक में सीडीपीओ ने दिए निर्देश बाल विकास परियोजना कार्यालय पिपराही में हुई प्रखंड संसाधन समूह की बैठक बैठक में स्वच्छता को अपनाने और कोरोना गाइडलाइन पालन करने के भी निर्देश मास्‍क लगाकर ही बाहर न‍िकने का न‍ि‍र्देश।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 02:42 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 02:42 PM (IST)
Bihar News: शिवहर में पोषण अभियान के सफल कार्यान्वयन को डोर-टू-डोर सर्वे का निर्देश
शिवहर में पोषण अभियान के सफल कार्यान्वयन को डोर-टू-डोर सर्वे

शिवहर, जासं। बाल विकास परियोजना कार्यालय, पिपराही में प्रखंड संसाधन समूह की बैठक सीडीपीओ कुमारी सुचेता की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मॉड्यूल 21 पर चर्चा की गई। बैठक में सीडीपीओ ने विभागीय निर्देश का पालन करते हुए पोषण अभियान के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन पर चर्चा की गई। सीडीपीओ ने बैठक में मौजूद कर्मियों को बच्चों में होने वाली बीमारी व इसकी रोकथाम के लिए सही समय पर बीमारी की पहचान एवं डोर टू डोर सर्वे का निर्देश दिया। बैठक में थीमेरिक कार्ड वितरित किया गया।

उक्त कार्ड में प्रतिमाह बच्चों में होने वाले अलग-अलग बीमारियों सहित गर्भवती धातृ महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी जाती है। सीडीपीओ ने बताया कि छह माह पूर्ण होने के बाद शिशु को अधिक ऊर्जा की जरूरत होती है। इस दौरान उनका शारीरिक एवं मानसिक विकास तेजी से होता है। इसके लिए सिर्फ स्तनपान पर्याप्त नहीं। छह माह के बाद स्तनपान के साथ अनुपूरक आहार की भी जरूरत होती है। बैठक में लोगों को स्वच्छता के प्रति भी जागरूक करने का निर्देश दिया गया।

बच्चों व उनके परिजनों को हाथ धोने के तरीके बताने का भी निर्देश दिया गया। साथ ही, कोरोना संक्रमण को लेकर विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। लोगों को मास्क और ग्लब्स पहनने, दो गज की दूरी का पालन करने और बेवजह घर से से नहीं निकलने की सलाह दी गई। साथ ही दो हाथों को सैनिटाईज करने या बार-बार साबुन से धोने के लिए प्रेरित करने की भी अपील की गई। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक ठाकुर विवेक सिंह, कुंदन कुमार, केयर इंडिया के मैनेजर संदीप कुमार वर्मा, बीसी अजीत कुमार पांडे, बीपीए प्रियंका कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका गौरी कुमारी, गीता देवी, रंजीता कुमारी आदि मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी