पांचवें दिन अनशनकारी को चढ़ाई गई स्लाइन

लोक चेतना दल द्वारा मड़वन प्रखंड के शुभंकरपुर पंचायत भवन परिसर में अनशन पाचवें दिन भी जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 12:59 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 12:59 AM (IST)
पांचवें दिन अनशनकारी को चढ़ाई गई स्लाइन
पांचवें दिन अनशनकारी को चढ़ाई गई स्लाइन

मुजफ्फरपुर : लोक चेतना दल द्वारा मड़वन प्रखंड के शुभंकरपुर पंचायत भवन परिसर में अनशन पाचवें दिन भी जारी रहा। अनशनकारी चंदा देवी की तबीयत बिगड़ते देख चिकित्सा अधिकारी ने उन्हें स्लाइन चढ़ाई। जिला महासचिव अनंद कुमार झा ने कहा कि जिला प्रशासन जबतक आवास सहायक के खिलाफ कार्रवाई सहित पांच सूत्री मागों पर कार्रवाई नहीं करता, अनशन जारी रहेगा। इस बीच बीडीओ अरशद रजा खान, सीओ सतीश कुमार, काटी थानाध्यक्ष कुंदन कुमार, सरपंच इंदू देवी ने अनशनकारियों को मनाने का प्रयास किया, मगर वे अपनी माग पर अड़े रहे।

अनशनकारी तीन मुखियों की तबीयत बिगड़ी

बाढ़ आपदा राहत वितरण में अनियमितता को लेकर बंदरा मुखिया संघ के बैनर तले अनिश्चितकालीन अनशन दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा। दूसरे दिन तेपरी मुखिया कृष्णा कुमारी, बंदरा मुखिया गीता गुप्ता तथा मुन्नी बैंगरी के मुखिया मुकेश राम की तबीयत बिगड़ गई। सीएचसी की चिकित्सकीय टीम ने तीनों को स्लाइन चढ़ाया। अनशन का नेतृत्व कर रहे मुखिया संघ के अध्यक्ष सह पीरापुर पंचायत के मुखिया गुड्डू कुमार ने बताया कि 7 सूत्री मागों को माने जाने तक उनका आमरण अनशन जारी रहेगा।

भुगतान में विलंब को लेकर स्वास्थ्य प्रबंधक को बनाया बंधक

पिछले दो वर्षो से विभिन्न मद की प्रोत्साहन राशि के बकाए के भुगतान को लेकर मुशहरी प्रखंड की तीन दर्जन से अधिक आशा ने बीसीएम रंजना राय के साथ स्वास्थ्य प्रबंधक कुमार रामकृष्ण को बंधक बना लिया। आशा संघ की जिला सचिव अनिता शर्मा ने बताया कि जननी बाल सुरक्षा योजना की प्रोत्साहन राशि अक्टूबर 2018 से बकाया है। वहीं, अन्य योजनाओं की प्रोत्साहन राशि भी लंबे समय से बकाया है। बार- बार सिर्फ आश्वासन दिया जाता है। आशा ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उपेंद्र चौधरी को फोन कर मामले से अवगत कराया। उन्होंने सोमवार को भुगतान का आश्वासन देकर बीसीएम व स्वास्थ्य प्रबंधक को मुक्त कराया। मौके पर संघ की प्रखंड सचिव शीला शर्मा, वंदना कुमारी, मुनिता कुमारी, अंचला कुमारी, कामिनी कुमारी आदि थीं।

chat bot
आपका साथी