Muzaffarpur Flood News : बाढ़ प्रभावित मीनापुर प्रखंड इलाके का डीएम ने किया दौरा, इस हाल में रह रहे पीडि़त

Muzaffarpur Flood News बाढ़ से प्रभावित लोगों एवं उनके स्वजनों से मिलकर मिल रही सरकारी सुविधा की जानकारी ली। अधिकारियों को निर्देश दिया।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 08:04 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 08:04 PM (IST)
Muzaffarpur Flood News : बाढ़ प्रभावित मीनापुर प्रखंड इलाके का डीएम ने किया दौरा, इस हाल में रह रहे पीडि़त
Muzaffarpur Flood News : बाढ़ प्रभावित मीनापुर प्रखंड इलाके का डीएम ने किया दौरा, इस हाल में रह रहे पीडि़त

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बाढ़ प्रभावित मीनापुर प्रखंड इलाके का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रखंड की पानापुर हरशेर, भुसौत व बड़ा भारती पंचायत के पीडि़त परिवारों से मिलकर उनका हाल जाना। बाढ़ से प्रभावित लोगों एवं उनके स्वजनों से मिलकर मिल रही सरकारी सुविधा की जानकारी ली। साथ ही मौके पर उपस्थित अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मुस्तैदी से कार्य करने का निर्देश दिया। डीएम ने प्रसिद्ध भष्मी देवी मंदिर के समीप चल रहे सामुदायिक रसोई व पानापुर मध्य विद्यालय में चल रहीे सामुदायिक रसोई का निरीक्षण किया। स्थानीय लोगों की मांग पर जिलाधिकारी ने अविलंब पशु चारा भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही सभी लोगों से कोरोना वायरस से बचाव को लेकर काफी सजग व सतर्क रहने की अपील भी की।

सहायता राशि मुहैया कराने की मांग

डीएम के साथ एडीएम आपदा प्रबंधन अतुल कुमार वर्मा, एसडीओ पूर्वी डॉ. कुंदन कुमार, मीनापुर प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी तरनिजा, डीईओ अब्दुस सलाम अंसारी, मीनापुर बीडीओ अमरेंद्र कुमार, बीईओ रविंद्रनाथ चौबे, उपप्रमुख रंजन कुमार सिंह, समाजसेवी रामेश्वर राय, तेजनारायण सहनी आदि मौजूद थे। पानापुर मुखिया पति सुदिष्ट बैठा, पंसस पति मिंटू दुबे, बाराभारती मुखिया जगदीश साह ने पीडि़तों को बाढ़ राहत सहायता राशि मुहैया कराने की मांग की। मीनापुर प्रखंड जदयू अध्यक्ष पंकज किशोर पप्पू, जदयू नेता सर्वजीत कुमार उर्फ पप्पू कुशवाहा, नलिनी रंजन, केके प्रशांत ने डीएम से बाढ़ पीडि़तों के लिए भष्मी देवी मंदिर के समीप स्थायी शेड निर्माण कराने की मांग की। मौके पर रत्नेश चौधरी, बिजली राय, रामेश्वर राय, रामकुमार सहनी आदि मौजूद रहे। 

chat bot
आपका साथी