डीएम ने लाभार्थियों को सौंपा सामुदायिक शौचालय

डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने सरैया प्रखंड में चल रही विकास योजनाओं का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Jul 2020 01:45 AM (IST) Updated:Fri, 17 Jul 2020 06:11 AM (IST)
डीएम ने लाभार्थियों को सौंपा सामुदायिक शौचालय
डीएम ने लाभार्थियों को सौंपा सामुदायिक शौचालय

मुजफ्फरपुर : डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने सरैया प्रखंड में चल रही विकास योजनाओं का निरीक्षण किया। वहीं, कई योजनाओं का उद्घाटन किया। उनके साथ डीडीसी उज्ज्वल कुमार, एसडीएम अनिल कुमार दास, बीडीओ डॉ. बीएन सिंह, पीओ अंजनी कुमार सिंह थे। मनिकपुर के बासोचक में सड़क किनारे बस्ती में निर्मित सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन डीएम व मुखिया दिलीप राय ने संयुक्त रूप से कर लाभार्थी को चाबी सौंपा। डीएम ने पोखरैरा में शौचालय का निर्माण कर रहे प्रवासी मजदूरों से पूछताछ की। रूपौली पंचायत मे शौचालय निर्माण, जल नल, पोखर निर्माण आदि देखा। डीएम ने पूर्व मुखिया सह मुखिया पुत्र राजू सिंह से पंचायत में काम कर रहे प्रवासी मजदूरों के संबंध में जानकारी ली। डीएम ने मणिकपुर पंचायत के नारायणपुर माल में सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन कर लाभार्थी को उसकी चाबी सौंपा। उच्च विद्यालय मनिकपुर में डीएम व डीडीसी ने पौधारोपण किया। पीओ अंजनी कुमार सिंह को पौधारोपण में तेजी लाने का निर्देश दिया। मौके पर जेई राजकुमार राय, रीतेश कुमार, लेखापाल अखिलेश कुमार, रोजगार सेवक दीपा कुमारी, अवधेश राय, पीटीए पवन कुमार, संजय सिंह आदि मौजूद थे।

बिंदा पावर सब स्टेशन की चहारदीवारी में घटिया ईट का विरोध

मुशहरी प्रखंड के बिंदा गाव में निर्माणाधीन पावर सब स्टेशन की चहारदीवारी निर्माण में घटिया ईट के प्रयोग का ग्रामीणों ने खुलकर विरोध किया। इसके पूर्व इसका विरोध ईस्ट इंडिया कंपनी के कíमयों ने भी किया था। घटिया ईट का प्रयोग होते देख पूर्व मुखिया भोला राय समेत ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए कनीय अभियंता सिविल को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कल स्थल पर आकर घटिया ईंट को हटवाते हुए कार्य एजेंसी के विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा करेंगे। इस संबंध में सहायक अभियंता सिविल से बात करने का प्रयास विफल रहा।

chat bot
आपका साथी