रिजल्ट के लिए डीएलएड प्रशिक्षुओं ने बोर्ड कार्यालय पर दिया धरना, आंतरिक मूल्यांकन की मांग

डीएलएड सत्र 2018-20 के प्रशिक्षुओं का सत्र नियमानुसार मई 2020 में ही खत्म हो चुका है लेकिन फाइनल ईयर की परीक्षा नहीं हुई है।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 10:32 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 10:32 PM (IST)
रिजल्ट के लिए डीएलएड प्रशिक्षुओं ने बोर्ड कार्यालय पर दिया धरना, आंतरिक मूल्यांकन की मांग
रिजल्ट के लिए डीएलएड प्रशिक्षुओं ने बोर्ड कार्यालय पर दिया धरना, आंतरिक मूल्यांकन की मांग

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। बिहार राज्य सेवा पूर्व प्रशिक्षु शिक्षक संघ के डीएलएड प्रशिक्षुओं ने गुरुवार को मोतीझील स्थित बिहार बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय के समीप धरना दिया। प्रशिक्षुओं ने बोर्ड से आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर शीघ्र रिजल्ट जारी करने की मांग की है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष ऋषिकेश राज ने कहा कि डीएलएड सत्र 2018-20 के प्रशिक्षुओं का सत्र नियमानुसार मई 2020 में ही खत्म हो चुका है, लेकिन फाइनल ईयर की परीक्षा नहीं हुई है।

परीक्षा नहीं होने से परेशान

कहा कि वर्तमान हालात को देखते हुए आगे परीक्षा होने की कोई उम्मीद भी नहीं है। ऐसे में पढ़ाई के लिए अन्य कोर्स में नामांकन नहीं ले पा रहे हैं। कुछ प्रशिक्षु इंटर तो कुछ ग्रेजुएशन के बाद डीएलएड कर रहे थे। वे भी परीक्षा नहीं होने से परेशान हैं। कहा कि फिलहाल सभी विश्वविद्यालयों में नामांकन चल रहा है, यदि समय पर रिजल्ट नहीं मिला तो वे लोग वंचित हो जाएंगे। ऐसे में आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट घोषित करना ही एक विकल्प है। डीएलएड में कुल 1000 में से 645 अंकों की परीक्षा आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर ही तय होंगी और मात्र 355 अंकों की ही लिखित परीक्षा आयोजित की जानी है। कहा कि ऐसे में आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर आसानी से परिणाम जारी किया जा सकता है।  

chat bot
आपका साथी