मुजफ्फरपुर के अल्ट्रासाउंड सेंटर पर मिली गड़बड़ी, जांच को पहुंची टीम तो मचा हडकंप

मुजफ्फरपुर के अल्ट्रासाउंड सेंटर पर मिली गड़बड़ी जांच को पहुंची टीम तो मचा हडकंप

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Dec 2020 02:30 AM (IST) Updated:Sat, 05 Dec 2020 02:30 AM (IST)
मुजफ्फरपुर के अल्ट्रासाउंड सेंटर पर मिली गड़बड़ी, जांच को पहुंची टीम तो मचा हडकंप
मुजफ्फरपुर के अल्ट्रासाउंड सेंटर पर मिली गड़बड़ी, जांच को पहुंची टीम तो मचा हडकंप

मुजफ्फरपुर। अल्ट्रासाउंड सेंटर व पैथोलॉजी केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची तो हडकंप मच गया। जानकारी के अनुसार वैदेही अल्ट्रासाउंड व केजरीवाल अस्पताल में नियमों से अलग चिकित्सक अल्ट्रसाउंड करते मिले। केजरीवाल अस्पताल में डॉ. विभूति तिवारी निबंधित हैं लेकिन उनकीजगह पर डॉ. नमिता अल्ट्रासाउंड कर रही थी। वैदेही अल्ट्रासाउंड के संचालक जांच टीम के सामने कैश मेमो नहीं प्रस्तुत कर पाए जांच टीम ने दोनों संचालकों को चेतावनी देकर छोड़ा, विभाग के प्रधान सहायक गुणानंद चौधरी ने बताया कि फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं की गई है। दोबारा ऐसी गलती मिली तो विभागीय कार्यवाही होगी। जांच टीम में ये रहे शामिल जांच टीम में एसीएमओ डॉ विनय कुमार शर्मा, डॉ हसीब असगर, डॉ सीएस प्रसाद शामिल रहे। जांच के बाद हडकंप मच गया। कोरोना जांच की फीस की निगरानी टीम पैथोलॉजी सेंटर पर पहुंची। टीम प्रशांत हॉस्पिटल, केजरीवाल अस्पताल, वैशाली कैफ लैब, लाल पैथ लैब, दत्ता लेबोरेटरी, वैदेही अल्ट्रासाउंड व पैथकाइंड लैब की जांच की। संचालकों को टीम ने कहा कि रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए 250 और आरटीपीसीआर जांच के लिए 800 शुल्क निर्धारित है। संचालकों ने कहा कि वह तय फीस ही ले रहे हैं। हर दिन एक हजार आरटीपीसीआर जांच का लक्ष्य

स्वास्थ्य विभाग ने आरटीपीसीआर से जिले में हर दिन एक हजार सैंपल की जांच का लक्ष्य तय किया है। सिविल सर्जन डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि जिले में हर दिन आरटीपीसीआर का लक्ष्य एक हजार समेत छह हजार सैंपलों की जांच विभिन्न माध्यमों से होगी। अभी सदर, शहरी पीएचसी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को मिलाकर कुल 600 आरटीपीसीआर जांच हो रही थी। विभाग अब गहन जांच लिए आरटीपीसीआर की मदद लेगा। जिले में कई इस तरह के केस मिले हैं, जिनकी एंटीजन किट से जांच होने पर रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन आरटीपीसीआर से जांच करने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। सार्वजनिक स्थलों पर होगी जांच जांच टीम जंक्शन, इमलीचट्टी व बैरिया बस स्टैंड पर संदिग्धों की आरटीपीसीआर जांच कर रही है। रेलवे जंक्शन पर 150 जांच का लक्ष्य तय किया गया है।

chat bot
आपका साथी