जनसमस्या को लेकर आंदोलन तेज करेगी जिला कांग्रेस, नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने लिया संकल्प Muzaffarpur News

विधि-व्यवस्था और जाम के खिलाफ धरना का एलान। जिला कांग्रेस कार्यालय में मनाई गई पूर्व विधायक की पुण्यतिथि।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sun, 22 Sep 2019 12:11 PM (IST) Updated:Sun, 22 Sep 2019 12:30 PM (IST)
जनसमस्या को लेकर आंदोलन तेज करेगी जिला कांग्रेस, नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने लिया संकल्प Muzaffarpur News
जनसमस्या को लेकर आंदोलन तेज करेगी जिला कांग्रेस, नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने लिया संकल्प Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर,जेएनएन। जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने कहा कि उनकी पार्टी अब जनता की आवाज बनेगी। जनसमस्या को लेकर आंदोलन तेज किया जाएगा। बहुत जल्द सड़क जाम से निजात दिलाने, जिले में लगातार हो रही हत्या-लूट व अन्य आपराधिक घटनाओं के खिलाफ समाहरणालय पर धरना व प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि बहुत जल्द जिला से लेकर प्रखंड स्तर पर कमेटी का गठन करते हुए हर विधानसभा स्तर पर संगठन को मजबूत किया जाएगा। लक्ष्य है पार्टी के पुराने गौरव को वापस दिलाना। पार्टी के हर वरीय व कनीय कार्यकर्ता को सम्मान देना तथा उनके हर सुख-दुख में हर स्तर पर सहयोग किया जाएगा।

केंद्रीय व राज्य नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि जिला कार्यालय में नियमित कार्यकर्ताओं के साथ संगठन पर संवाद होगा। कार्यकारी अध्यक्ष सूरज दास व कृपाशंकर शाही ने कहा कि महिलाओं ,किसानों, नौजवान व किसान के सवाल पर आंदोलन को तेज किया जाएगा।

सभी ने संगठन मजबूती में सबके सहयोग की अपील की। इससे पहले पूर्व विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह की पुण्यतिथि पर उनके योगदान की चर्चा की गई। मौके पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक विजेन्द्र चौधरी, उमाशंकर सिंह, पूर्व विधायक गुलाम जिलानी वारसी, रामबाबू सिंह, केदार सिंह पटेल, सुरेश नीरज, विजय कुमार यादव, नानटून सिंह, मनौव्वर आजम, देवनाथ सिंह, फैजाने मुस्तफा, मुमताज अंसारी आदि शामिल रहे।  

chat bot
आपका साथी