उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा, बहुमुखी प्रतिभा के विरल व्यक्तित्व थे सुरेश अचल

उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने पटना से ही श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि कवि सुरेश अचल बहुमुखी प्रतिभा के विरल व्यक्तित्व थे जो जीवनपर्यंत समाज के साथ-साथ साहित्य और पत्रकारिता के लिए संघर्षरत रहे।पुण्यतिथि पर उपमुख्यमंत्री समेत समाज के सभी वर्ग के लोगों ने अर्पित किए श्रद्धासुमन।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 09:08 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 09:08 AM (IST)
उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा, बहुमुखी प्रतिभा के विरल व्यक्तित्व थे सुरेश अचल
पुण्यतिथि पर उपमुख्यमंत्री समेत समाज के सभी वर्ग के लोगों ने अर्पित किए श्रद्धासुमन।

मुजफ्फरपुर, जासं। साहित्यकार, पत्रकार, कवि, राजनीतिक कार्यकर्ता व समाज उत्थान के लिए संघर्षरत सुरेश अचल को बुधवार को उनकी 28वीं पुण्यतिथि पर याद किया गया। उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने पटना से ही श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि कवि सुरेश अचल बहुमुखी प्रतिभा के विरल व्यक्तित्व थे जो जीवनपर्यंत समाज के साथ-साथ साहित्य और पत्रकारिता के लिए संघर्षरत रहे। उन्होंने राजनीति में भी अपनी सक्रियता से समकालीन राजनीति को एक दिशा देने का प्रयास किया। 

वहीं स्थानीय सुरेश अचल मार्ग स्थित उनकी प्रतिमा पर राजद के प्रदेश प्रवक्ता डॉ.इकबाल मोहम्मद शमी और अचलजी के पुत्र पूर्व डिप्टी मेयर विवेक कुमार ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि उनका कला, साहित्य और संस्कृति के क्षेत्र में भी अहम योगदान था। उन्हें भुलाया नहीं जा सकता। सांसद अजय निषाद ने कहा कि अचलजी समाजवादी आंदोलन से जीवनपर्यंत जुड़े रहे। विधायक विजेंद्र चौधरी, इसराइल मंसूरी, निरंजन राय, अशोक ङ्क्षसह, अरुण कुमार ङ्क्षसह, राजू कुमार ङ्क्षसह, मुसाफिर पासवान, अशोक चौधरी व मुन्ना यादव, पूर्व नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा, पूर्व विधान पार्षद गणेश भारती, भाजपा नेता रवींद्र प्रसाद ङ्क्षसह, भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल पोद्दार, पूर्व अध्यक्ष मोतीलाल छपरिया, जिला परिषद अध्यक्ष इंद्रा देवी, महापौर सुरेश कुमार, पर्यावरणविद सुरेश गुप्ता, लिच्छवी फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रभात कुमार, डॉ.अशोक कुमार शर्मा, जदयू जिलाध्यक्ष मनोज कुमार, नगर अध्यक्ष अंबरीष कुमार, राजद जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता, वसीम अहमद मुन्ना, पूर्व विधायक बेबी कुमारी, महिला मंच महामंत्री जूली चौधरी, राकेश सिन्हा पप्पू, संजय केजरीवाल ने दूरभाष पर या अपने आवास से अचलजी को नमन किया।  

पूर्व अध्यक्ष के निधन से व्यापारियों में शोक

मुजफ्फरपुर : बिहार चैैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष ओपी शाह के निधन पर वर्चुअल बैठक हुई। वक्ताओं ने कहा कि व्यापारियों और सरकार के बीच की मध्यस्थता करने वाले सशक्त समाजसेवी को खो दिया है। उत्तर बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद के अध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल पोद्दार की अध्यक्षता में बैठक हुई। कहा गया कि व्यवसायियों को हमेशा सजग रखने वाले वह एक प्रखर समाजसेवी थे। पूर्व में उनके द्वारा परिषद को मिले सहयोग की प्रशंसा की गई। उन्होंने बिहार चैैंबर ऑफ कॉमर्स पटना के अध्यक्ष पद पर कई बार सुशोभित होकर व्यापार जगत को अपनी सेवा दी। बैठक में महामंत्री सज्जन शर्मा, गरीबनाथ बंका, श्याम सुंदर भीमसेरिया, दिलीप तुलस्यान, प्रमोद जाजोदिया, अरुण कुमार, रवि मोटानी आदि सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

chat bot
आपका साथी