स्मार्ट सिटी समेत मुजफ्फरपुर शहर की177 विकास योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे उप मुख्यमंत्री

उपमुख्यमंत्री सबसे पहले सुबह 11 बजे उत्तर बिहार उद्योग एवं वाणिज्य परिषद की वार्षिक आम सभा का उद्घाटन करेंगे। नवयुवक समिति ट्रस्ट भवन सभागार में दोपहर दो बजे प्रधानमंत्री गरीब कल्याणी योजना के तहत झोला वितरण कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 08:30 AM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 08:30 AM (IST)
स्मार्ट सिटी समेत मुजफ्फरपुर शहर की177 विकास योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे उप मुख्यमंत्री
उपमुख्यमंत्री शहर में आधा दर्जन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत। फाइल फोटो

मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता । उप मुख्यमंत्री एवं नगर विकास व आवास मंत्री तारकिशोर प्रसाद रविवार को पूरे दिन शहर में होंगे और आधा दर्जन कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे । वे समाहरणालय सभा कक्ष से स्मार्ट सिटी की सात समेत शहर की 177 योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे । स्मार्ट सिटी की जिन सात योजनाओं का शिलान्यास करेंगे उनमें 19.8 करोड़ की सिकंदरपुर मल्टी परपज स्पोर्टस स्टेडियम, तिलक मैदान रोड में 14.6 करोड़ की म्युनिसिपल शापिंग मार्ट , 28.91 करोड़ की सूतापट्टी, इस्लामपुर एवं सरैयागंज बाजार की फेस लिफ्टिंग कार्य, 11.19 करोड़ से शहर में 25 स्थानों पर स्मार्ट मिनी बस एवं ई रिक्शा स्टाप, 153 करोड़ की इंटीग्रेटेड कमांड एवं कंट्रोल सिस्टम तथा शहर के आधा दर्जन चौक-चौराहों का विकास शामिल हैं ।

उपमुख्यमंत्री सबसे पहले सुबह 11 बजे उत्तर बिहार उद्योग एवं वाणिज्य परिषद की वार्षिक आम सभा का उद्घाटन करेंगे । नवयुवक समिति ट्रस्ट भवन सभागार में दोपहर दो बजे प्रधानमंत्री गरीब कल्याणी योजना के तहत झोला वितरण कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे । वहां से चकवासु स्थित नवनिर्मित श्री हास्पीटल एंड मेटरनिटी सेंटर का उदघाटन करने जाएंगे। दोपहर तीन बजे समाहरणालय सभागार में योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे । शाम पांच बजे सिकंदरपुर स्टेडियम के पास बने योजनाओं का उद्घाटन करेंगे । साथ ही सिकंदरपुर मुक्ति धाम को भी देखेंगे। संध्या छह बजे बनारस बैंक चौक पर आयोजित बलभद्र पूजनोत्सव में भाग लेंगे। संध्या सात बजे कल्याणी चौक स्थित श्रीकांत चौधरी के घर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे और पटना के लिए रवाना हो जाएंगे।

स्वागत की तैयारी में पूरे दिन लगे रहे निगम के अधिकारी

उप मुख्यमंत्री व नगर विकास मंत्री के कार्यक्रम को लेकर नगर आयुक्त पूरे दिन तैयारी में लगे रहे। कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई से लेकर योजनाओं की सूची तैयार करने में लगे रहे। कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश जारी करते रहे।  

chat bot
आपका साथी