डीबीटी सिस्टम से हो पोषाहार वितरण

सेविकाओं ने एक बार फिर से ओटीपी सिस्टम से पोषाहार वितरण से इन्कार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Jan 2021 05:13 AM (IST) Updated:Thu, 07 Jan 2021 05:13 AM (IST)
डीबीटी सिस्टम से हो पोषाहार वितरण
डीबीटी सिस्टम से हो पोषाहार वितरण

मुजफ्फरपुर : सेविकाओं ने एक बार फिर से ओटीपी सिस्टम से पोषाहार वितरण से इन्कार किया है। आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने इस संबंध में आइसीडीएस की जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को एक बार फिर से पत्र सौंप कर समस्या के निदान की मांग की है। सेविकाओं ने इसको लेकर खुदीराम स्मारक स्थल पर बैठक की। यह जानकारी जिला सचिव प्रतिमा कुमारी ने दी। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था से सेविकाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सभी लाभुकों को पोषाहार नहीं मिल पा रहा है। सेविकाओं ने कहा कि अगर उनपर विश्वास नहीं हो तो डीबीटी के माध्यम से पोषाहार वितरण किया जाए। सेविकाओं ने पारू प्रखंड की सेक्टर-आठ की एलएस पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए उनके तबादले की मांग की है।

राशि लेकर जमीन नहीं खरीदने वालों पर प्राथमिकी

सरैया में मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना की राशि लेकर जमीन नहीं खरीदने वाले तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह कार्रवाई आवास सहायकों के बयान पर की गई है। आवास पर्यवेक्षक शशिकात कुमार ने बताया कि मनिकपुर पंचायत के मनिकपुर निवासी सोनू सहनी, मनिकपुर आनंदपुर निवासी भगवानपति देवी एवं पोखरैरा पंचायत के पोखरैरा निवासी बनई ठाकुर को वित्तीय वर्ष 2018-19 में मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना के तहत जमीन खरीदने के लिए 60 हजार रुपये का भुगतान किया गया था। लेकिन, तीनों लाभुकों द्वारा अब तक जमीन नहीं खरीदी गई जो सरकारी राशि का गबन एवं धोखाधड़ी को दर्शाता है। इसे देखते हुए तीनों के खिलाफ सरैया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। सरैया पुलिस आवेदन के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है।

chat bot
आपका साथी