डेंगू जांच किट की अवधि हो गई समाप्त, नहीं खुल सका वार्ड

सदर अस्पताल में कोरोना के बाद अब डेंगू जांच में लापरवाही सामने आई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 05:06 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 05:06 AM (IST)
डेंगू जांच किट की अवधि हो गई समाप्त, नहीं खुल सका वार्ड
डेंगू जांच किट की अवधि हो गई समाप्त, नहीं खुल सका वार्ड

मुजफ्फरपुर : सदर अस्पताल में कोरोना के बाद अब डेंगू जांच में लापरवाही सामने आई है। एक साल से जांच नहीं होने से किट की अवधि समाप्त हो गई। 20 हजार का आवंटन मिलने के बाद भी मच्छरदानी युक्त वार्ड नहीं खुल पाया। सिविल सर्जन डा.विनय कुमार शर्मा ने सदर अस्पताल की इलाज सुविधा को लेकर आपात बैठक बुलाई। विभागों की बारी-बारी से समीक्षा में यह बात सामने आई। जिला वेक्टरजनित रोग पदाधिकारी ने बताया कि विभाग की ओर से सदर अस्पताल को एनएस-वन किट खरीदने के लिए राशि आवंटित की गई थी, लेकिन अस्पताल प्रबंधक ने आवंटन का कोई लेखा-जोखा विभाग को नहीं दिया। इस कारण विभाग ने आवंटन पर रोक लगा दी है। अस्पताल प्रबंधन ने विभाग को जानकारी दी है कि पिछले साल खरीदी गई एनएस-वन किट की अवधि समाप्त हो गई है। इस साल खरीदने के लिए पैसे नहीं है। पिछले साल का खर्चा का रिपोर्ट देने के बाद ही नया आवंटन मिलेगा। सीएस ने उपाधीक्षक से इस संबंध में जवाब तलब करते हुए दस बेड का मच्छरदानी युक्त वार्ड खोलने का आदेश दिया है। सदर अस्पताल में खुलेगा स्पेशल डेंगू वार्ड

बारिश और बाढ़ की स्थिति को देखते हुए डेंगू से बचाव को सभी पीएचसी प्रभारियों को अलर्ट जारी किया गया है। जिला वेक्टरजनित रोग पदाधिकारी डा. सतीश कुमार ने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए प्रचार- प्रसार और अस्पताल में जांच की व्यवस्था हर पीएचसी स्तर पर की जाएगी। सदर अस्पताल प्रबंधक को दस बेड का स्पेशल डेंगू वार्ड दो दिनों में खोलने का आदेश दिया गया है। सभी बेड पर मच्छरदानी व अन्य उपकरण रहना आवश्यक है। जांच के लिए एनएस-वन किट भरपूर मात्रा में खरीदने का निर्देश दिया है, ताकि संदिग्ध मरीजों की जांच कर उनका त्वरित इलाज किया जा सके। उन्होंने कहा कि डेंगू से बचाव को जागरूकता अभियान को हर स्तर पर पहल की जा रही है।

-

chat bot
आपका साथी