मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम

मृतकों के स्वजन को मुआवजा देने की मांग को लेकर लोगों ने करजा व मीनापुर थाना क्षेत्र में सड़क जाम किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 04:08 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 04:08 AM (IST)
मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम
मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम

मुजफ्फरपुर : मृतकों के स्वजन को मुआवजा देने की मांग को लेकर लोगों ने करजा व मीनापुर थाना क्षेत्र में सड़क जाम किया। मड़वन : करजा थाना क्षेत्र के करजा कदाने नदी पुल के समीप पिंटू यादव का शव बीच सड़क पर रख मुआवजे की माग को लेकर लोगों ने एनएच 722 को जाम कर दिया। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष मणि भूषण, सीओ सह बीडीओ सतीश कुमार के समझाने बुझाने व मृतक के स्वजनों को आपदा राहत योजना से चार लाख का चेक दिए जाने के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम समाप्त कर दिया। बताते चलें कि 19 फरवरी को गवसरा बंगड़ी निवासी पिंटू यादव व नरहर सराय निवासी पंकज कुमार नरहर सराय के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से जख्मी हो गए थे। इलाज के क्रम में शहर के निजी अस्पताल में पिंटू यादव की एक फरवरी को मौत हो गई। मीनापुर : थाना क्षेत्र के रामपुर हरि में एनएच 77 को आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ मुआवजे को लेकर जाम कर दिया। मौके पर मीनापुर पुलिस ने पहुंचकर जाम हटाने का प्रयास किया। सीओ रामजापी पासवान के मुआवजे देने के आश्वासन पर लोग शात हुए और जाम हटा दिया। बताते चलें कि सोमवार को कोइली पंचायत के गोसायपुर तेंगराहा मल्ल टोली की गीता देवी धर्मपुर में एनएच 77 पर सड़क दुर्घटना में बुरी तरह जख्मी हो गई थी। उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया था जहा इलाज के दौरान मौत हो गई। मुखिया अजय कुमार ने बताया कि सीओ के आश्वासन पर लोगों ने सड़क जाम हटाया।

chat bot
आपका साथी