दहेज में कार के लिए विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला

सदर थाना के पंचवटी मोहल्ला की ज्योति कुमारी ने दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकालने का आरोप ससुरालवालों पर लगाया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Nov 2021 01:07 AM (IST) Updated:Sat, 20 Nov 2021 01:07 AM (IST)
दहेज में कार के लिए विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला
दहेज में कार के लिए विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला

मुजफ्फरपुर : सदर थाना के पंचवटी मोहल्ला की ज्योति कुमारी ने दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकालने का आरोप ससुरालवालों पर लगाया है। उसने अपने पति अमरेश कुमार, सास रेखा देवी, ननद गुड़िया कुमारी व ननदोई अनिकेत कुमार के विरुद्ध सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में ज्योति ने कहा है कि उसका मायका कांटी थाना के पानापुर ओपी के चकबड़कुड़वा गांव में है। उसकी शादी छह फरवरी 2020 में सदर थाना के पंचवटी मोहल्ला के अमरेश कुमार उर्फ कन्हैया के साथ हुई। शादी के समय बारात खर्च के लिए उपहार स्वरूप उसके पिता के बैंक खाते से उसकी सास के बैंक खाते में नौ लाख रुपये ट्रांसफर किया गया। इसके अलावा उपहार में टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, कूलर, एयर कंडीशनर, सोफा, पलंग, गोदरेज व ट्रंक शामिल था। जब वह विदा होकर ससुराल आई तो आरोपितों ने उसे ताना देना शुरू किया। सभी ने उसे अपने पिता को फोन कर दहेज में क्रेटा कार मांगने को कहा। क्रेटा कार मिलने पर ही उसे यहां रहने देंगे। उसके बैंक खाते पर भी आरोपितों की बुरी नजर गई। इसमें जमा रुपये ट्रांसफर करने का दबाव बनाया जाने लगा। उसके साथ मारपीट की जाने लगी व खाना बंद कर दिया गया। उसे घर के शौचालय के प्रयोग करने पर रोक थी। जबरन उसके खाते से चेक से तीन बार में एक लाख 55 हजार रुपये की निकासी कर ली गई। इसकी जानकारी उसने अपने पिता को दी तो वे कुछ लोगों को लेकर उसके ससुराल पहुंचे तो सभी ने ठीक से रखने का आश्वासन दिया। इसके बाद फिर से पुराना रवैया शुरू हो गया। 14 नवंबर को उसके पिता व भाई छठ का प्रसाद लेकर उसके ससुराल पहुंचे तो सभी आरोपित उसकी पिटाई करने लगे। बीच-बचाव करने पर उसके पिता के साथ भी मारपीट की गई। उसका सारा सामान रखकर उसे धक्का देकर घर से निकाल दिया।

chat bot
आपका साथी