वृद्धापेंशन को लेकर प्रखंड कार्यालय पर हंगामा

मड़वन प्रखंड की झखडा शेख पंचायत के पेंशन से वंचित दर्जनों वृद्धों ने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर हंगामा किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Dec 2020 01:20 AM (IST) Updated:Wed, 16 Dec 2020 01:20 AM (IST)
वृद्धापेंशन को लेकर प्रखंड कार्यालय पर हंगामा
वृद्धापेंशन को लेकर प्रखंड कार्यालय पर हंगामा

मुजफ्फरपुर : मड़वन प्रखंड की झखडा शेख पंचायत के पेंशन से वंचित दर्जनों वृद्धों ने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर हंगामा किया। लोगों का आरोप था कि पूर्व में इन्हें पेंशन मिलती थी, मगर इधर कई वर्षो से बंद है। इस दौरान शाति देवी, मुन्नी देवी, कांति देवी, चिंता देवी, मैमून निशा, रामज्योति देवी आदि ने आरोप लगाया कि वर्षो पूर्व वृद्धापेंशन के लिए आरटीपीएस काउंटर पर आवेदन दिया था। कई बार विकास मित्र, मुखिया व प्रखंड कार्यालय में उसकी प्रति भी जमा कराई। बिचौलिए ने राशि की उगाही भी कर ली, मगर अबतक पेंशन नहीं मिली। वहीं कोशली देवी, सोमारी देवी, पतिया देवी, मुन्नी देवी आदि का आरोप था कि पूर्व में इन्हें पेंशन मिल रही थी। दो वर्षो से बंद हो गई है। इनलोगों का कहना था कि पेंशन नहीं मिलने से भुखमरी की नौबत आ गई है। हंगामे के बाद समाजसेवी दिनेश यादव की पहल पर महिलाओं को बीडीओ से मिलकर अपनी बात रखने को कहा गया। मौके पर बीडीओ अरशद रजा खान ने विकास मित्र रीता कुमारी से सभी को प्रपत्र ख भरकर जमा कराने का निर्देश दिया, तब हंगामा कर रहीं महिलाएं शात हुईं। इधर, महिलाओं का कहना था कि एक सप्ताह में हमलोगों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो प्रखंड कार्यालय में तालाबंदी करेंगे।

राशन कार्डधारकों ने एमओ को बनाया बंधक

मीनापुर प्रखंड क्षेत्र की कोइली पंचायत के वार्ड 13 के राशन कार्डधारियों ने नाम हटाकर सुदूर दूसरे डीलर यहा टैग कर और निर्धारित दर से अधिक वसूली को लेकर मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय पर एमओ को उनके ही कक्ष में बंधक बना लिया। साथ ही प्रखंड मुख्यालय के मुख्य द्वार पर कुछ लोग धरने पर बैठ गए। फिर स्थानीय मुखिया अजय कुमार के हस्तक्षेप और एमओ से वार्ता के बाद मामला शात हुआ। इधर, एमओ देवानंद उपाध्याय ने लोगों के आरोप को सत्य बताते हुए इसकी रिपोर्ट एसडीओ पूर्वी को भेज दी। मुखिया अजय कुमार ने बताया कि भौगोलिक स्थिति से नाम हटाकर सुदूर दूसरे डीलर के यहा टैग कर देने और निर्धारित दर से अधिक वसूली से लोग आक्रोशित थे। एमओ ने भी लोगो के आरोप को सही ठहराते हुए इसकी एक रिपोर्ट एसडीओ पूर्वी को भेज दी है।

chat bot
आपका साथी